दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी : कैप्टन शिवा चौहान

कैप्टन शिवा चौहान पहली महिला अधिकारी हैं जिन्हें दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र साइचेन ग्लेशियर पर तैनात किया गया है। वह सियाचिन में करीब 15,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुमार पोस्ट पर तैनात थीं। वह जनवरी 2023 में तीन महीने के कार्यकाल के लिए वहां गई थीं। उन्हें एक महीने का कड़ा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने भारतीय सेना की अध्यक्षता वाले सैचेन बैटल स्कूल में बर्फ की दीवार पर चढ़ना, हिमस्खलन और हिमस्खलन बचाव का अभ्यास सीखा। H3N2 Influenza : कोरोना की तरह फैलता है एच3एन2 इन्फ्लुएंजा, एम्स के पूर्व निदेशक गुलेरिया ने कहा-मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी, बुजुर्ग रहें सावधान
शिवा दुनिया की सबसे ऊंची युद्धक्षेत्र सियाचिन में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं हैं। इसी के साथ 6 मार्च को शिवा चौहान ने उम्मीद जताई है कि उनकी इस उपलब्धि के बाद और भी लड़कियां भारतीय सेना में शामिल होंगी।
कठोर प्रशिक्षण के बाद इस मुकाम पर पहुंची शिवा
दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान को कुमार पोस्ट में ऑपरेशनल रूप से तैनात किया गया हैं।
#WATCH | Captain Shiva Chauhan of the Indian Army is the first female officer to have been deployed on the world’s highest battlefield Siachen glacier.
— ANI (@ANI) March 6, 2023
(Video: Indian Army) pic.twitter.com/WWEdq4O0RY