MiG-21 Crashed : IAF का लड़ाकू विमान मिग-21 राजस्थान के जैसलमेर के पास क्रैश, पायलट की तलाश शुरू

 MiG-21 Fighter Aircraft Crashed : जैसलमेर के एसपी अजय सिंह ने बताया सैम थाना क्षेत्र के डेजर्ट नेशनल पार्क इलाके में यह घटना हुई है।
 | 
MIG 21
 MiG-21 Fighter Aircraft Crashed : इंडियन एयरफोर्स का लड़ाकू विमान MiG-21 राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान के पायलेट की तलाश जारी है। घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है।

 

जानकारी के अनसार राजस्थान के जैसलमेर के पास यह हादसा हुआ है। इस बारे में जैसलमेर के एसपी अजय सिंह ने बताया सैम थाना क्षेत्र के डेजर्ट नेशनल पार्क इलाके में यह घटना हुई है। पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है।

 

वायुसेना ने दी जानकारी

इस बारे में भारतीय वायुसेना द्वारा ट्वीट किया गया है। जिसमें बताया कि शुक्रवार रात 8:30 बजे करीब भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान उड़ान के दौरान पश्चिमी सेक्टर में क्रैश हो गया है। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

MIG 21

पायलेट की तलाश जारी 

मिग-21 के क्रैश होने के बाद वायुसेना व स्थानीय पुलिस लड़ाकू विमान के पायलट की तलाश में लग गई है। इसके लिए कई टीमें बनाई गई हैं। घटना किस कारण हुई है। इसके बारे में अभी किसी प्रकार की जानकारी नहीं हो सकती है। हालांकि राजस्थान में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है। 

 

सीडीएस रावत का हैलीकॉप्टर भी हुआ था क्रैश

जानकारी हो कि इसी महीने भारतीय वायुसेना ो MI-17V5 जो सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य अधिाकरियों को तमिलनाडु स्थित एक कार्यक्रम में ले जा रहा था। कुन्नूर जिले में हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। जिसमें जनरल रावत सहित हैलीकॉप्टर में सभी लोगों की मौत हो गई थी। 

 

इस मामले में हैलीकॉप्टर से मिले ब्लैकबॉक्स की जांच शुरू कर दी गई है। इसके परिणाम कब तक आएंगे। यह अभी निश्चित नहीं है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।