Weather update today : दिल्ली सहित मेरठ में तेज बारिश, जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से रेड अलर्ट, आने वाले 2 दिनों का मौसम जानें

Weather update today :  मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हो रही है।
 | 
rain
Weather update today : राजधानी दिल्ली सहित उत्तरी भारत में दो दिनों से रुक-रुकर बारिश हो रही है। जिससे ठंड बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर में अत्यधिक बर्फ पड़ने के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि वहां रास्ते पूरी तरह बंद होते जा रहे हैं। जिससे पर्यटक वहीं, फंस सकते हैं।

 

शनिवार सुबह को दिल्ली, उत्तर प्रदेश (UP Weather), राजस्थान, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में गरज के साथ तेज बारिश देखने को मिली। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सुबह 6:30 से करीब 7 बजे तक तेज बारिश देखने को मिली है। 

UP RAIN

मेरठ का यह है हाल

भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी सूचना के अनुसार उत्तर भारत में अभी मौसम खुलने के आसार नहीं हैं। मेरठ (Meerut weather update) में आज शनिवार और रविवार को बारिश जारी रहेगी। सोमवार 10 जनवरी को कहीं बारिश से राहत मिलेगी। यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आएगा। हालांकि 10 जनवरी के बाद से ठंड और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।

 

लखनऊ में भी बारिश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow UP) में भी सुबह के समय बारिश देखने के मिली है।, झांसी, बरेली सहित आसपास के जिलों में बारिश से लोगों की सुबह की दिनचर्या प्रभावित हुई है। 

rain

शीतलहर की संभावना नहीं

 मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने चेतावनी जारी की है कि बारिश देखने को तो मिलेगी परंतु शीतलहर की संभावना दिखाई नहीं देती है।

 

उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश 

जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) करनाल, पानीपत, गन्नौर, सोनीपत, खरखोदा, झज्जर, सोहाना, पलवल, नूंह (हरियाणा) बड़ौत के आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश हो रही है। वहीं, राजस्थान में बारिश हो रही है। 

KASHMIR

दिल्ली की हवा में अल्प सुधार 

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रुक-रुक कर बारिश होने के एक दिन बाद शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी से सुधर कर 'खराब' हो गई। वर्तमान में 273 पर समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) दज्र की गई।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।