Corona : दोबारा लॉकडाउन के डर से फिर पलायन शुरू, सड़कों पर आए हजारों मजदूर

 | 

गुजरात (Corona in Gujrat) में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते चार बड़े शहरों (अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट) में नाइट कर्फ्यू लगा है। हालात को देखते हुए लोगों के मन मे एक बार फिर लॉकडाउन होने का डर सता रहा हैं, जिसके चलते फिर से मजूदरों का पलायन शुरू हो गया है। सूरत के इंडस्ट्रियल शहर वापी, वलसाड से हजारों की तादाद में मजदूर राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश जाने के लिए नेशनल हाईवे पर जमा हो रहे हैं।

फोटो : दैनिक भास्कर

मार्च 2020 में लॉकडाउन के बाद सूरत जिले के करीब 70 फीसदी वर्कर्स अपने घर लौट गए थे। अनलॉक के बाद इनमें से करीब 60 फीसदी मजदूर लौट आए थे और काम पर जुट गए थे, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर ने फिर से पुराने हालात पैदा कर दिए हैं। सूरत जिले में ज्यादातर मजदूर मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और बिहार के हैं, जिनकी वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है।

छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल

ट्रेनों में टिकट न मिलने और लोकल ट्रेनों के न चलने के चलते वर्कर्स नेशनल हाईवे पर इकट्ठे हो रहे हैं और यहां से बसों, प्राइवेट वाहनों और ट्रकों से रवाना हो रहे हैं। ज्यादातर वर्कर्स टेक्सटाइल से जुड़े हुए हैं। इसलिए इनके पलायन से एक बार फिर इंडस्ट्रीज को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

सोर्स : दैनिक भास्कर

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।