यूपी-उत्तराखंड के किसान आमने-सामने, चलीं ताबड़तोड़ गोलियां...सीमा के गांवों में तनाव

 | 
kisan

सीमा विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित दो राज्य आमने-सामने आ गए। जी हां, यूपी के बिजनौर जिले के ग्राम हिम्मतपुर बेला (Himmatpur Bela) और उत्तराखंड के ग्राम बादशाहपुर (Badshahpur) के किसान शनिवार (04 मार्च) को एक-दूसरे के सामने बंदूकें लेकर खड़े हो गए।

देखते ही देखते दोनों गांव के किसानों ने कई राउंड गोलियां चलाई। जबकि, एक किसान के 40 बीघा गन्ने के खेत में आग लगा दी गई। सीमा के दोनों तरफ गांवों में तनाव की स्थिति है। जिले के थाना मंडावर (Police Station Mandawar) पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडावर गंगा खादर इलाके में सीमा विवाद एक बार तनाव की वजह बना हुआ है। यूपी और उत्तराखंड सीमा पर एक बार फिर विवाद देखने को मिला। आपसी बहस से शुरू हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। जमीन के सर्वे में कोई हल नहीं निकलने के बाद दोनों तरफ के किसान आमने-सामने आ गए। शुक्रवार की देर शाम दोनों तरफ से किसानों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। गोलियां चलने से इलाके के लोग थर्रा गए। गांव में अभी भी भय का माहौल है। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी।

सीमा विवाद से फायरिंग तक पहुंचा मामला यहीं नहीं थमा। मंडावर क्षेत्र के किसानों का आरोप है कि उत्तराखंड के किसानों ने करीब 40 बीघा गन्ने के खेत में आग लगा दी। बिजनौर जिले के किसानों ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। बता दें, इससे पहले उत्तराखंड (Uttarakhand) के ग्राम बादशाहपुर और यूपी के ग्राम हिम्मतपुर बेला में सीमा विवाद के निपटारे को लेकर साल 2019 में सर्वे हुआ था। इस सर्वे के दौरान भी दोनों गांव के लोगों में भिड़ंत हुई थी। तब भी गोलियां चली थी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।