Earthquake : दिल्ली NCR में भूकंप के तेज झटके, कुछ देर के लिए कांपी धरती, लोग घरों से निकले बाहर, 3 दिनों में दूसरी बार भूकंप के झटके
Delhi-NCR में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिछले तीन दिनों में दूसरी बार भूकंप आया है, जिससे लोग डरे हुए हैं। भूकंप शाम 4:18 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 थी।
Nov 6, 2023, 16:51 IST
| 
सोमवार दोपहर 4 बजकर 16 मिनट पर दिल्ली और आसपास के शहरों समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद में भी भूकंप महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र नेपाल में है और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई है। इसका केंद्र नेपाल था और गहराई 10 किलोमीटर थी। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। तीन दिन में यह दूसरी बार है जब दिल्ली-एनसीआर में धरती हिली है। READ ALSO:-
फिलहाल कहीं से किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि पिछले शुक्रवार को ही नेपाल में भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई थी। इसमें जाजरकोट में 905 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये जबकि 2745 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये। रुकुम पश्चिम में, भूकंप से 2,136 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, 2,642 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए और 4,670 घर मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार नेपाल में आज शाम 16:16 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। https://t.co/ILae6OvH14
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
कल मणिपुर के चुराचांदपुर में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NSC) ने कहा था कि शाम 5:42 बजे धरती हिली। वहीं, इससे पहले दिन में 1 बजे उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे पहले शुक्रवार को नेपाल में 6.4 तीव्रता के भूकंप से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और उत्तर भारत के कुछ अन्य हिस्सों में झटके महसूस किये गये थे।
