ट्रेन यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ जाए तो चिंता न करें, अब इन 50 रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी सस्ती दवाएं
यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय ने 50 छोटे-बड़े स्टेशनों पर सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने की विशेष योजना बनाई है। इन स्टेशनों पर यात्रियों की तबीयत खराब होने पर सस्ती दवाएं उपलब्ध होंगी।
Aug 12, 2023, 14:06 IST
|
ट्रेन से रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं। रेलवे इस बात का खास ख्याल रखता है कि यात्रियों को सफर के दौरान कोई परेशानी न हो। लेकिन कई बार ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों की तबीयत खराब हो जाती है। जिसके कारण लोगों को बीच के स्टेशन पर उतरना पड़ता है। यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए रेल मंत्रालय ने स्टेशनों पर दवाइयां उपलब्ध कराने का फैसला किया है। दरअसल, ट्रेन में सफर के दौरान अगर किसी यात्री की तबीयत खराब हो जाती है तो उसे अब सस्ते में दवा मिल सकेगी रेलवे ने 50 स्टेशनों पर सस्ती दवा काउंटर खोलने का फैसला किया है। आइए जानते हैं क्या है रेलवे की सस्ती दवा योजना…READ ALSO:-एक्ट्रेस और राजनेता जया प्रदा को 6 महीने जेल की सजा, कोर्ट ने 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया; जानिए क्या है पूरा मामला
50 रेलवे स्टेशनों पर होंगे दवा काउंटर
रेल मंत्रालय के मुताबिक, स्टेशनों पर यात्रियों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोला जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देशभर के 50 रेलवे स्टेशनों को चुना गया है। जहां परिसर में ये केंद्र खुलेंगे और लोगों को सस्ती दवाएं दी जा सकेंगी। हालांकि, इसके लिए मेडिकल स्टोर मालिकों को लाइसेंस लेना होगा।
रेल मंत्रालय के मुताबिक, स्टेशनों पर यात्रियों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोला जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देशभर के 50 रेलवे स्टेशनों को चुना गया है। जहां परिसर में ये केंद्र खुलेंगे और लोगों को सस्ती दवाएं दी जा सकेंगी। हालांकि, इसके लिए मेडिकल स्टोर मालिकों को लाइसेंस लेना होगा।
ये केंद्र 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्टेशनों पर खोले जाएंगे। इनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड प्रमुख हैं।
योजना में उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशन
केंद्र सरकार राज्य के सात रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी कर रही है। हालांकि, पहले चरण में देशभर में 50 जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इसी क्रम में पहले चरण में उत्तर प्रदेश में भी सात जगहों पर जन औषधि केंद्र खोलने का फैसला किया गया है। प्रदेश में पहले चरण में दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन (Mughalsarai), वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन (Jhansi), बनारस, लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, आगरा कैंट और मथुरा स्टेशन पर जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है।
केंद्र सरकार राज्य के सात रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी कर रही है। हालांकि, पहले चरण में देशभर में 50 जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इसी क्रम में पहले चरण में उत्तर प्रदेश में भी सात जगहों पर जन औषधि केंद्र खोलने का फैसला किया गया है। प्रदेश में पहले चरण में दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन (Mughalsarai), वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन (Jhansi), बनारस, लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, आगरा कैंट और मथुरा स्टेशन पर जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है।
पहले चरण में 21 राज्य
रेलवे ने जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे जल्द ही इन स्टेशनों पर जन औषधि केंद्रों के लिए ई-नीलामी करेगा। अब इन स्टेशनों पर रेल यात्रियों और आम लोगों को सस्ती दवाएं भी मिल सकेंगी। रेल मंत्रालय ने यह फैसला प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र योजना के तहत लिया है रेलवे के फैसले के मुताबिक पहले चरण में 21 राज्यों के 50 स्टेशनों को इस योजना के तहत रखा गया है।
रेलवे ने जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे जल्द ही इन स्टेशनों पर जन औषधि केंद्रों के लिए ई-नीलामी करेगा। अब इन स्टेशनों पर रेल यात्रियों और आम लोगों को सस्ती दवाएं भी मिल सकेंगी। रेल मंत्रालय ने यह फैसला प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र योजना के तहत लिया है रेलवे के फैसले के मुताबिक पहले चरण में 21 राज्यों के 50 स्टेशनों को इस योजना के तहत रखा गया है।
इन राज्यों में पहल की जायेगी
पहले चरण के तहत, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और में 50 स्टेशन पश्चिम बंगाल में सस्ती दवाएं मिलेंगी। इसमें सबसे अधिक सात केंद्र उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर खोलने का निर्णय लिया गया है।
पहले चरण के तहत, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और में 50 स्टेशन पश्चिम बंगाल में सस्ती दवाएं मिलेंगी। इसमें सबसे अधिक सात केंद्र उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर खोलने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में रेल मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी किया गया है। मंत्रालय के आदेश में कहा गया है। "इसका उद्देश्य सभी को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं और उपभोग्य वस्तुएं (Jan Aushadhi Products) उपलब्ध कराना है।" रेलवे उन्हें औषधि केंद्र खोलने के लिए स्टेशनों पर आउटलेट भी उपलब्ध कराएगा।