दिल्लीवासी सावधान रहें, भारत बंद के चलते आज ये सड़कें रहेंगी सील; जानिए क्या है ट्रैफिक एडवाइजरी

किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद का ऐलान किया है। इसके चलते नोएडा और दिल्ली पुलिस ने खास तौर पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। नोएडा पुलिस ने धारा 144 लागू करने के साथ ही सरकारी कार्यालय के एक किलोमीटर के दायरे में निजी ड्रोन उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। 
 | 
FARMER

केंद्र सरकार के विरोध में किसान संगठन एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं।  किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया है। इसके चलते Delhi-NCR में प्रशासन की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बताया कि भारत बंद के चलते शुक्रवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने दिल्ली जाने और वहां से लौटने वाले यात्रियों के लिए रूट डायवर्जन भी किया है। पुलिस ने कहा कि जहां तक संभव हो अपनी कार और बाइक की जगह मेट्रो रेल सेवा का इस्तेमाल करें। READ ALSO:-कल भारत बंद, रहेगा चक्का जाम, घर से निकलने से पहले जान लें किसान आंदोलन के ये अपडेट्स, जानिए क्या हैं किसानों की मांगे

 

नोएडा में धारा 144 के कारण, 5 या अधिक लोगों की किसी भी गैरकानूनी सभा, राजनीतिक या धार्मिक सहित अनधिकृत जुलूस या प्रदर्शन पर प्रतिबंध है। सरकारी दफ्तरों के एक किलोमीटर के दायरे में निजी ड्रोन उड़ाने पर भी रोक लगा दी गई है।  लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर लाठी, रॉड, त्रिशूल, तलवार और किसी भी प्रकार के हथियार ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

 


पुलिस बैरियर लगाकर वाहनों की जांच करेगी
ट्रैफिक एडवाइजरी में पुलिस ने कहा कि नोएडा और दिल्ली की सभी सीमाओं पर दोनों तरफ की पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाएगी। इससे वाहनों की आवाजाही पर दबाव पड़ेगा। आवश्यकतानुसार ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि दिल्ली जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करना चाहिए।

 

इन फ्लाईओवर से गुजरें
चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 से संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक होते हुए जा सकेंगे। डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होते हुए एलिवेटेड रोड से गुजर सकेंगे।  यह भी बताया गया कि कालिंदी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होते हुए जा सकेंगे। 

 KINATIC

यह मार्ग बंद रहेगा
यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली और परी चौक, सिरसा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होते हुए सूरजपुर तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।

 

इन मार्गों से वाहन गुजर सकेंगे
130 मीटर रोड से डिपो राउंडअबाउट होते हुए परी चौक की ओर जाने वाले वाहन सुपरटेक राउंडअबाउट से होंडा सीएल चौक से पी-03 राउंडअबाउट, आईएफएस विला राउंडअबाउट होते हुए जा सकेंगे। सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाले वाहन एलजी चौराहे से नॉलेज पार्क होते हुए एक्सपोमार्ट चौराहे से जा सकेंगे।

 

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से परीचौक होते हुए जाने वाले वाहन हिंडन कट/गलगोटिया कट से नॉलेज पार्क/एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होते हुए जा सकेंगे। कासना से परीचौक होते हुए सूरजपुर की ओर जाने वाले वाहन होंडा सीएल चौक से सुपरटेक चौराहे से 130 मीटर रोड होते हुए जा सकेंगे।

 whatsapp gif

इन संगठनों ने बंद का आह्वान किया था
पुलिस ने कहा कि किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) और अन्य यूनियनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के कारण यह निर्णय लिया गया है. एसकेएम का हिस्सा भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने किसानों की कई अधूरी मांगों का हवाला देते हुए 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है। नोएडा के भारतीय किसान परिषद (BKP) ने भी शुक्रवार के भारत बंद का समर्थन किया है। 

 

BKU नेता पवन खटाना ने कहा कि उनकी यूनियन द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दौरान किसानों को अपनी मांगों के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए एक दिन के लिए अपना काम बंद करने के लिए कहा गया है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।