एस्केलेटर पर चढ़ते समय कभी न करें ये गलती, जा सकती है आपकी जान; ऐसी लापरवाही पड़ सकती है भारी, देखें वीडियो
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाएं एक बच्चे के साथ एस्केलेटर पर चढ़ने की कोशिश कर रही हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें देखकर भड़क गए हैं और उन्हें गालियां दे रहे हैं।
Updated: Aug 4, 2024, 14:18 IST
|
लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह एस्केलेटर लगाए जा रहे हैं। हालांकि, ये एस्केलेटर जितने आरामदायक और सुविधाजनक हैं, लापरवाही बरतने पर उतने ही खतरनाक भी साबित होते हैं। एस्केलेटर पर चलते समय हमें हमेशा सावधान रहना चाहिए। जिस तरह से दो महिलाओं ने एक बच्चे को लेकर एस्केलेटर पर चढ़ने की कोशिश की, उसने लोगों को शॉक्ड कर दिया है। READ ALSO:-एक और रेल हादसा, 4 बोगियों में लगी आग, विशाखापट्टनम में कोरबा एक्सप्रेस की 4 बोगियां पूरी तरह से जलकर राख
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं एक बच्चे को लेकर एस्केलेटर पर चढ़ने की कोशिश कर रही हैं लेकिन बच्चा डरा हुआ है और एस्केलेटर पर नहीं जाना चाहता। दोनों महिलाएं बच्चे को उठाकर एस्केलेटर पर चढ़ती हैं और बैठ जाती हैं। इसके बाद उनका संतुलन बिगड़ गया और वे चलती सीढ़ियों पर गिर गईं। ऐसी लापरवाही पड़ेगी भारी एस्केलेटर रेलवे प्लेटफॉर्म का है, वहां मौजूद एक व्यक्ति मदद के लिए आगे आया और दोनों को उठा लिया। किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है कि यह सब मौज-मस्ती के लिए हो रहा है। एस्केलेटर पर ऐसी लापरवाही जानलेवा हो सकती है, कपड़े फंस सकते हैं। ऐसी सीढ़ियों पर बच्चों के साथ ज़्यादा सावधानी बरतनी चाहिए।
Oh god. If they don't know how to step on an escalator, why bring a small kid into the mix? 😬 Safety first, people!
— Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) August 3, 2024
pic.twitter.com/Z3br4DVUuS
सोशल मीडिया पर आ रही टिप्पणियाँ
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अगर किसी तरह उसका पल्लू या दुपट्टा फंस गया तो स्थिति बहुत ख़राब हो सकती है। एस्केलेटर पर चढ़ते समय हमेशा सावधान रहें। एक ने लिखा कि बच्चे की जान से खेलने के लिए इन दोनों को सबक सिखाया जाना चाहिए। एक ने लिखा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूँ कि ये दोनों क्या बेवकूफी करना चाहती थीं। वो आसानी से बच्चे को गोद में लेकर जा सकती थीं लेकिन उन्हें ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है।
एक ने लिखा कि महिला कहती है कि वो रील के लिए कुछ भी कर सकती है, चाहे इसके लिए उसे अपनी जान ही क्यों न जोखिम में डालनी पड़े। दूसरे ने लिखा कि ये बहुत ख़तरनाक है। अगर उसके कपड़े सीढ़ियों में फंस जाते तो उसकी जान जा सकती थी। अच्छा हुआ कि वो सभी बच गए और सुरक्षित हैं।