दिल्ली के बाबर रोड की जगह अयोध्या मार्ग...'हिन्दू सेना ने की अयोध्या मार्ग करने की मांग, हिंदू सेना ने लगाए पोस्टर

दिल्ली में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने बाबर रोड का नाम बदलकर अयोध्या मार्ग करने की मांग की है। इन लोगों ने बाबर रोड की पट्टिका पर अयोध्या मार्ग का पोस्टर चिपका दिया। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि जब बाबर की बाबरी ही नहीं रही तो दिल्ली में बाबर रोड का क्या फायदा?
 | 
D
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने बाबर रोड का नाम बदलकर अयोध्या रोड करने की मांग की है। इन लोगों ने बाबर रोड की पट्टिका पर अयोध्या मार्ग का पोस्टर चिपका दिया। READ ALSO:-Ram Lla Idol Images Leak: राम लला की पूरी तस्वीर लीक करना ठीक नहीं! आंख खुली हुई मूर्ति दिखाई गई, वो सही नहीं, मुख्य पुजारी ने कहा-जांच कराई जाएगी

 

हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा, 'हिंदू सेना लंबे समय से मांग कर रही है कि बाबर रोड का नाम बदला जाए। यह भारत देश भगवान श्री राम, श्री कृष्ण, श्री वाल्मिकी, गुरु रविदास जैसे महापुरुषों का देश है। अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। जब बाबर की बाबरी ही नहीं रही तो दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम?'

 


आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में राल लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। यह मंदिर उसी स्थान पर बना है जहां पहले मुगल शासक बाबर के नाम पर एक मस्जिद बनी थी। हिंदू सेना ने इससे पहले 8 जनवरी को नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) को पत्र लिखकर इस सड़क का नाम बाबर रोड से बदलकर अयोध्या मार्ग करने की मांग की थी।

 

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने एनडीएमसी (NDMC) चेयरमैन को लिखे पत्र में नई दिल्ली के बंगाली मार्केट स्थित बाबर रोड का नाम बदलने का अनुरोध किया था  इसमें उन्होंने लिखा था, 'जिहादी बाबर ने भारत के लोगों पर अत्याचार किया और जबरन हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया, हमारे मठों को तोड़ दिया और मंदिरों का निर्माण किया और उन पर जबरन मस्जिदें बनवाईं।'

 whatsapp gif

उन्होंने यह भी लिखा, 'हम सभी जानते हैं कि बाबर रोड नई दिल्ली के बंगाली मार्केट में स्थित है और हम सभी बाबर की कहानी जानते हैं कि बाबर एक घुसपैठिया, आक्रमणकारी, जिहादी आतंकवादी था। बाबर रोड हमें बाबर द्वारा हिंदुओं पर की गई क्रूरता और अत्याचारों की याद दिलाती है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस मार्ग का नाम बदलकर अयोध्या मार्ग कर दिया जाये।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।