
किसान आंदोलन पर किरकिरी होने के बाद भाजपा सरकार अब फ्रीलांस पत्रकारों को निशाना बना रही है। पहले दिल्ली बॉर्डर पर इंटरनेट पर रोक लगाने के बाद गृहमंत्रालय के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस ने फ्रीलांस जर्नलिस्ट मनदीप पुनिया को गिरफ्तार कर लिया। मनदीप को 30 जनवरी को सिंघु बॉर्डर पर कवरेज करते समय पुलिस ने पकड़ा था। रविवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मनदीप की रिहाई के लिए साथी पत्रकार दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर.. #MandeepPunia pic.twitter.com/iyh6xyo9PN
— Shadab Moizee (@shadabmoizee) January 31, 2021
पत्रकार मनदीप पूनिया पर ऑन ड्यूटी स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) से दुर्व्यवहार करने का आरोप है। पूनिया पर आईपीसी की धारा 186, 332, 353 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर पत्रकारों का प्रदर्शन
अब मनदीप की रिहाई की मांग लेकर कई पत्रकार दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर्स के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। मनदीप की पत्नी भी यहां मौजूद है। पत्रकारों का कहना है कि दिल्ली पुलिस भाजपा सरकार के इशारे पर स्वतंत्र पत्रकारों को चुप करने का प्रयास कर रही है।
मनदीप के समर्थन में पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन. दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर से प्रेस क्लब पैदल मार्च कर रहे हैं साथी पत्रकार.. साथ में मनदीप की पत्नी भी हैं.. मनदीप को दिल्ली पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था. #MandeepPunia pic.twitter.com/ZJxUCXoWp7
— Shadab Moizee (@shadabmoizee) January 31, 2021
30 जनवरी को क्या हुआ?
The Caravan मैगजीन के साथ बतौर फ्रीलांसर काम कर रहे मनदीप पूनिया सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन कवर कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो बैरिकेड्स के पास से निकल रहे थे, जब कुछ पुलिसवालों ने उन्हें पकड़ा. सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जर्नलिस्ट धर्मेंद्र सिंह को भी पकड़ा था, लेकिन उन्हें कुछ देर बाद छोड़ दिया गया। धर्मेंद्र सिंह Online News India के साथ काम करते हैं।
द इंडियन एक्सप्रेस ने एक वरिष्ट पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, “पूनिया प्रदर्शनकारियों के साथ खड़े थे और उनके पास प्रेस आईडी कार्ड नहीं था। वो बैरिकेड्स के बीच में से निकल रहे थे, जो इलाके की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं। पुलिसकर्मियों और उनके बीच एक विवाद शुरू हो गया। उन्होंने दुर्व्यवहार किया. तब उन्हें हिरासत में लिया गया।”
राहुल गांधी का सरकार पर हमला
कई पत्रकारों और नेताओं ने मनदीप पूनिया की रिहाई की मांग की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मनदीप सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर हमला बोला. एक वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, “जो सच से डरते हैं, वे सच्चे पत्रकारों को गिरफ्तार करते हैं।”
किसान नेता योगेंद्र यादव ने लिखा, “ये सही नहीं है. मैं मनदीप को एक पेशेवार पत्रकार के तौर पर जानता हूं. किसी को बिना किसी कारण ऐसे पकड़ना, फ्री मीडिया के लिए एक और खतरा है। मनदीप पूनिया को तुरंत रिहा कीजिए।”
हिरासत से पहले फेसबुक LIVE
हिरासत से कुछ देर पहले, पूनिया ने फेसबुक लाइव में प्रदर्शन स्थल पर हुई झड़प की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि कैसे स्थानीय लोग होने का दावा कर रहे कुछ लोगों ने पुलिस के सामने प्रदर्शन स्थल पर पत्थरबाजी की।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
