दिल्ली के DPS स्कूल को बम से उड़ा देने की मिली धमकी, स्कूल की बिल्डिंग से बाहर निकाले गए बच्चे

दिल्ली के आरकेपुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को एक धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें लिखा है कि स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। 
 | 
DPS
दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी स्कूल प्रिंसिपल को एक ईमेल के जरिए दी गई है।  स्कूल प्रिंसिपल ने तुरंत इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी। पुलिस अधिकारी ईमेल का आईपी एड्रेस ट्रेस करने में जुटे हैं। वहीं, एहतियात के तौर पर बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल दिया गया है। पुलिस की एक टीम स्कूल पहुंच गई है। पुलिस ने स्कूल के कमरों की तलाशी ली है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। READ ALSO:-जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से झटका, सुनवाई से किया इनकार, हाई कोर्ट जाने को कहा

 

पुलिस के मुताबिक, स्कूल को धमकी भरा मेल मिला है। हालांकि, कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है। स्कूल को खाली करा लिया गया है। स्कूल के हर कमरे की तलाशी ली गयी। लेकिन, बम जैसी कोई वस्तु नहीं मिली है। जिस मेल आईडी से यह ईमेल प्रिंसिपल को भेजा गया है, उसका आईपी एड्रेस पता किया जा रहा है। जिसने भी यह कृत्य किया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 


दिल्ली पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी ने शरारत में ऐसी हरकत की होगी।  स्कूल प्रिंसिपल से जानकारी जुटाई जा रही है कि हाल के दिनों में कोई विवाद तो नहीं हुआ था। वहीं, इस घटना के बाद स्कूल में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। हालांकि, बच्चे यह जानने को उत्सुक दिखे कि उन्हें स्कूल से क्यों बहार निकाला जा रहा है।

 whatsapp gif

छात्रों ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। स्कूल के शिक्षक छात्रों को शांत कराते दिखे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक व बच्चों को आश्वस्त किया कि किसी ने यह अफवाह फैलायी है। इसे आगे प्रसारित न करें। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।