18 वर्षीय छात्र स्कूटी लेकर सड़क पर खड़ा था, दूसरी मंजिल से विंडो AC की शक्ल में गिरी मौत, दिल दहला देने वाला मंजर CCTV में हुआ कैद
CCTV फुटेज के मुताबिक मृतक का दोस्त उसे गेट तक छोड़ने आया था। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया, लेकिन उस दोस्त को नहीं पता था कि वह अपने दोस्त को आखिरी बार गले लगा रहा है।
Aug 19, 2024, 00:00 IST
|
देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना हुई है। गली में सड़क के किनारे अपने स्कूटर पर खड़ा 18 वर्षीय छात्र घर जाने की तैयारी कर ही रहा था कि दूसरी मंजिल से विंडो एसी उसके सिर पर गिर गया। हादसा इतना भीषण था कि छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, जितेश के सिर में चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई।READ ALSO:-वीडियो रील बनाना पड़ गया महंगा…लोगों ने रील एडिक्ट को सिखाया अच्छा सबक, स्कूटी उठाकर फ्लाईओवर से नीचे फेंकी, देखें वायरल VIDEO
इस बीच, उसके पास खड़ा उसका दोस्त प्रियांशु घायल हो गया है। दरअसल, यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। कुछ सेकंड के इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि जितेश घर से बाहर निकला। उसने घर के गेट के बाहर खड़ी स्कूटर में चाबी लगाई और उसे स्टार्ट करके आगे बढ़ने ही वाला था, तभी एसी उसके ऊपर गिर गया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
Shocking 😳
— Viral Seva (@viralseva) August 18, 2024
Youth Dies, Another Injured After AC Unit Falls in Delhi's DBG Road Area.#Delhi #Accident #CCTV #ViralVideo pic.twitter.com/ds86M8eBOP
अपने दोस्त को आखिरी बार गले लगाया
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, प्रियांशु उसे गेट तक छोड़ने आया था। दोनों दोस्त गले मिले, लेकिन उसे नहीं पता था कि वह अपने दोस्त को आखिरी बार गले लगा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विंडो एसी ऊंचाई से जितेश के सिर पर गिरा। एसी के गिरते ही वह हड़बड़ाकर नीचे गिर गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। पुलिस के मुताबिक, यह घटना डोरी वाला गली में हुई। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है कि एसी क्यों और किसकी गलती से गिरा?