आम आदमी पार्टी को देने के लिए नहीं थे तीन करोड़..टिकट कट गया तो चढ़ गए हाईटेंशन टावर पर, उतरने पर क्या बोले पूर्व पार्षद? देखें Video
हसन को टावर से नीचे उतारा गया। नीचे उतरने के बाद हसन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आप मुझसे टिकट देने के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग कर रही थी। मेरे पास पार्टी को देने के लिए पैसे नहीं थे।
Updated: Nov 13, 2022, 19:58 IST
|

आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Elections) से पहले रविवार को दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के सामने हाईटेंशन टावर पर चढ़ गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। हसीब-उल-हसन को टावर से नीचे उतारा गया। नीचे उतरने के बाद हसन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी मुझसे टिकट देने के लिए 3 करोड़ रुपये मांग रही है। मेरे पास पार्टी को देने के लिए पैसे नहीं थे। उन्होंने कहा कि मेरा टिकट काट कर एक गुंडे को दे दिया गया।Read Also:-UP : नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की मां बोली स्कूल प्रधानाचार्य हैवान है, मुझे लगता था - बेटी की तबीयत ठीक नहीं है; छात्रा से 2 महीने तक धमकाकर किया दुष्कर्म
मीडिया से डरी आम आदमी पार्टी
हाईटेंशन टावर से नीचे उतरने के बाद हसन ने वहां मौजूद पत्रकारों से कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि आपकी जीत है। मैं कल नामांकन दाखिल करूंगा। अगर आप लोग (Media) नहीं आते तो आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, आतिशी मेरे कागजात कभी नहीं लौटाते। पार्टी मीडिया से डर गई। उन्होंने कहा कि मेरे कागजात को साजिश के तहत रखा गया था।
हाईटेंशन टावर से नीचे उतरने के बाद हसन ने वहां मौजूद पत्रकारों से कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि आपकी जीत है। मैं कल नामांकन दाखिल करूंगा। अगर आप लोग (Media) नहीं आते तो आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, आतिशी मेरे कागजात कभी नहीं लौटाते। पार्टी मीडिया से डर गई। उन्होंने कहा कि मेरे कागजात को साजिश के तहत रखा गया था।
Delhi |Had media not come Durgesh Pathak,Atishi,Sanjay Singh wouldn't have returned my paper.They sold ticket to Deepu Chaudhary for Rs 3 Cr,demanded money from me but I don't have any: AAP's Haseeb-ul-Hasan who climbed transmission tower allegedly for not getting MCD poll ticket pic.twitter.com/P5ienYKqVc
— ANI (@ANI) November 13, 2022
हसीब-उल-हसन ने मीडिया से कहा कि मैं किस पार्टी से चुनाव लड़ूंगा, आज शाम या कल सुबह बताऊंगा। आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए हसन ने कहा कि संजय सिंह, दुर्गेश पाठक और आतिशी तीनों भ्रष्ट हैं। उन्होंने 2-3 करोड़ रुपये में टिकट बेचे हैं।
क्या आपसे भी पैसे मांगे गए थे?
पत्रकारों के इस सवाल पर हसन ने कहा कि मेरे पास देने के लिए तीन करोड़ रुपये नहीं थे। मुझसे पैसे भी मांगे गए। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मेरी जगह एक गुंडे को टिकट दिया है।
पत्रकारों के इस सवाल पर हसन ने कहा कि मेरे पास देने के लिए तीन करोड़ रुपये नहीं थे। मुझसे पैसे भी मांगे गए। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मेरी जगह एक गुंडे को टिकट दिया है।
पहली सूची में आम आदमी पार्टी ने 70 महिलाओं को दिया टिकट
बता दें कि 'आम आदमी पार्टी' ने दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 134 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। 134 उम्मीदवारों की सूची में 70 महिलाओं को टिकट दिया गया है, जबकि पूर्व विधायक विजेंद्र गर्ग को एमसीडी चुनाव में आप ने नारायण से मैदान में उतारा है।
बता दें कि 'आम आदमी पार्टी' ने दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 134 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। 134 उम्मीदवारों की सूची में 70 महिलाओं को टिकट दिया गया है, जबकि पूर्व विधायक विजेंद्र गर्ग को एमसीडी चुनाव में आप ने नारायण से मैदान में उतारा है।
वहीं कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में आए दिल्ली के सबसे वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल आदर्श नगर वार्ड से चुनावी मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस की पूर्व पार्षद गुड्डी देवी को तिमारपुर के मलकागंज से प्रत्याशी बनाया गया है।
आम आदमी पार्टी ने 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के लिए शनिवार को 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
