फिल्म 3 इडियट (3 Idiot) एक सीन को रीक्रिएट करना पड़ गया भारी, पुलिस ने बाइक का काट दिया 17 हजार का चालान, रिएक्शन हुआ वायरल

 हाल ही में एक शख्स को फिल्म 3 इडियट का एक सीन रीक्रिएट करते हुए देखा गया। इसमें एक शख्स बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा है और उसके पीछे दो महिलाएं बैठी हैं। वीडियो वायरल हुआ तो दिल्ली पुलिस ने भी बिलकुल अलग अंदाज में इस शख्स का चालान काट दिया। 
 | 
TRAFFIC POLICE DELHI
आजकल कुछ युवा इंस्टाग्राम रील्स के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। वीडियो को पॉपुलर और आगे बढ़ने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूक रहे हैं। हाल ही में एक शख्स को फिल्म 3 इडियट का एक सीन रीक्रिएट करते हुए देखा गया। इसमें एक शख्स बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा है और उसके पीछे दो महिलाएं बैठी हैं। वीडियो वायरल हुआ तो दिल्ली पुलिस ने भी एक अलग अंदाज में इस शख्स का चालान काट दिया। बाइक सवार पर अलग-अलग धाराओं के तहत कुल ₹17000 का जुर्माना किया गया है। READ ALSO:-नरगिस ने शादी से किया इंकार.. फिर हैवान बने इरफान ने बेरहमी से दिन दहाड़े कर दी हत्या; सच्चाई आपको कर देगी हैरान

 

जानकारी के मुताबिक, एक मोटरसाइकिल सवार आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' (3 Idiots) का पॉपुलर सीन दोहरा रहा था। इस सीन में आमिर खान अपने दोस्तों के साथ अस्पताल जा रहे थे और स्कूटर पर तीन लोग सवार थे। इस सीन को बनाते वक्त शख्स ने असल जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही किया और रील बना कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। मोटरसाइकिल चालक को बिना हेलमेट के रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल चलाते देखा जा सकता है, जिसके पीछे एक महिला बैठी है, जबकि दोनों के बीच एक और महिला है।

 

तीनों में से किसी ने भी हेलमेट और न ही और कोई  सुरक्षात्मक गियर नहीं पहना है। बैकग्राउंड में 3 इडियट्स का गाना 'जाने नहीं देंगे तुझे' बज रहा है, जबकि बाइक सवार ऐसा दिखा रहा है जैसे की वह बहुत जल्दी में है, ज़िग-ज़ैग तरीके से सवारी कर रहा है और अन्य लोगों को उसे रास्ता देने का संकेत दे रहा है।

 

मामले पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने इस 'इंस्टाग्राम रील' पर चालान काट दिया है। मोटरसाइकिल चालक का कुल 17,000 रुपये का चालान किया गया है। दिल्ली पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही चालान की डिटेल शेयर करते हुए लिखा, 'जाने नहीं देंगे तुझे बिना चालान करे'. 

 whatsapp gif

इन धाराओं के तहत लगाया गया चालान:-
  • दोपहिया वाहन पर तीन सवारी: 1000 रुपये जुर्माना
  • बिना हेलमेट के बाइक चलाना: 1000 रुपये जुर्माना
  • बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना: 5,000 रुपये जुर्माना
  • वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) के बगैर गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपये जुर्माना

monika

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।