Delhi-Amritsar Vande Bharat: शताब्‍दी ट्रेन से कितनी महंगी है दिल्ली-अमृतसर वंदे भारत, टिकट बुकिंगकब शुरू होगी? कहां-कहां पर रुकेगी ये ट्रेन?

दिल्ली से अमृतसर के बीच शुरू होने जा रही वंदे भारत ट्रेन और शताब्दी ट्रेन के किराये में महज कुछ रुपये का अंतर है। कई बार डायनेमिक किराया लागू होने के बाद यह किराया बराबर हो जाता है। 
 | 
VANDE BHARAT TRAN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हरी झंडी मिलने के बाद दिल्ली-अमृतसर वंदे भारत ने अपनी औपचारिक यात्रा पूरी कर ली है। अब दिल्ली और अमृतसर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को यह जानने का इंतजार है कि वे देश की सबसे आरामदायक और हाईटेक वंदे भारत ट्रेन से कब यात्रा कर पाएंगे। दिल्ली-अमृतसर वंदे भारत ट्रेन का किराया क्या होगा? क्या वंदे भारत ट्रेन का किराया उनकी पहुंच में होगा? क्या वंदे भारत ट्रेन का किराया शताब्दी के बराबर होगा या कितना महंगा होगा?READALSO:-वाई-फाई 7 (Wi-Fi 7) देगा 5 गुना तेज स्पीड, यूजर्स को इससे मिलेंगे कई फायदे, बदल जाएगा इंटरनेट का एक्सपीरियंस....

Image

अगर ये सवाल आपके मन में चल रहे हैं तो यहां आपके सभी सवालों का जवाब है। यह आपके लिए खुशी की बात है कि सरकार ने आपके सभी सवालों के जवाब को ध्यान में रखते हुए इस रूट पर ट्रेन के स्टॉपेज के साथ किराया भी तय किया है। भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली और अमृतसर के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन 6 जनवरी 2024 यानी इस शनिवार से शुरू होने जा रहा है। यह ट्रेन दिल्ली और अमृतसर के बीच कुल पांच स्टेशनों पर रुकेगी। इन रेलवे स्टेशनों में अंबाला कैंट, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर, ब्यास रेलवे स्टेशनों के नाम शामिल हैं।

 


दिल्ली से अमृतसर के बीच कितना होगा किराया?
भारतीय रेलवे ने दिल्ली-अमृतसर वंदे भारत ट्रेन के किराये की भी घोषणा कर दी है।  दिल्ली और लुधियाना के बीच चेयर कार का सामान्य किराया सिर्फ 1280 रुपये है। चूंकि ट्रेन में डायनेमिक किराया लागू है, इसलिए जैसे-जैसे ट्रेन की सीटें भर जाएंगी, किराया महंगा हो जाएगा। वहीं, दिल्ली से अंबाला कैंट तक का किराया 670 रुपये, दिल्‍ली से लुधियाना का किराया 865 रुपए, दिल्‍ली से फगवाड़ा का किराया 905 रुपए, दिल्‍ली से जालंधर का किराया 940 रुपए और दिल्‍ली से ब्‍यास रेलवे स्‍टेशन का किराया 1225 रुपए निर्धारित किया गया है।

 HIRING

शताब्‍दी ट्रेन से वंदे भारत ट्रेन का किराया कितना महंगा है?
आपको यह जानकर खुशी होगी कि दिल्ली-अमृतसर वंदे भारत और शताब्दी ट्रेनों के किराए में ज्यादा अंतर नहीं है। वंदे भारत का सामान्य किराया जहां 1280 रुपये है, वहीं शताब्दी ट्रेन का सामान्य किराया 995 रुपये है। यानी दोनों ट्रेनों के बीच सिर्फ 285 रुपये का अंतर है। कई बार डायनेमिक किराया लागू होने के बाद दोनों ट्रेनों का किराया एक समान हो जाता है। 
BD

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।