कोरोना वायरस : क्या JN.1 वेरिएंट से देश में आएगी कोरोना की नई लहर? 24 घंटे में कोरोना के 628 नए केस
देश में कोरोना वायरस के नए सब-वेरिएंट JN.1 के मामले अब डरावने होते जा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में JN.1 मरीजों में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। पहले देश में JN.1 के मामले थे, लेकिन सोमवार को इनकी संख्या बढ़कर 63 हो गई है।
Dec 25, 2023, 18:48 IST
|
![corona](https://khabreelal.com/static/c1e/client/88667/uploaded/404153f8b23fcf7584f7ab998753c3ac.jpg)
देश में कोरोना वायरस के नए सब-वेरिएंट JN.1 के मामलों में बड़ा उछाल आया है। रविवार को देश में JN.1 से संक्रमित मरीजों की संख्या 63 तक पहुंच गई, जबकि पहले यह आंकड़ा 21 था। चौंकाने वाली बात यह है कि सबसे ज्यादा नए मामले गोवा और महाराष्ट्र में पाए गए हैं। अकेले गोवा में JN.1 के 34 मामले पाए गए हैं।READ ALSO:-कोविड-19 : JN.1 वैरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत...कोरोना के मामले बढ़ने पर WHO ने दी चेतावनी
महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है। रविवार को राज्य में JN.1 के 9 मामले सामने आए। इनमें से अकेले ठाणे जिले में पांच मरीज सामने आए हैं, जिनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल है। इनमें से एक मरीज की हालत स्थिर है, जिसके बाद उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। 5 नए मरीजों के साथ ठाणे में JN.1 संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।
63 cases of JN.1 variant detected in country till Sunday, highest from Goa
— ANI Digital (@ani_digital) December 25, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/VxxrEIdArr#Covid19 #JN1 #HealthMinistry pic.twitter.com/YidlLS3HRd
JN.1 के मामले कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भी पाए गए
इसके अलावा कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में भी JN.1 के नए मामलों की पुष्टि हुई है। कर्नाटक में 8, केरल में 6, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में दो मामले JN.1 से संक्रमित पाए गए हैं। नीति आयोग के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह कहा था कि भले ही देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ रही है और नए वेरिएंट का पता चला है, लेकिन तत्काल चिंता का कोई कारण नहीं है क्योंकि 92 प्रतिशत संक्रमित लोग घर पर ही इलाज करा रहे हैं।
सोमवार को कुल 628 नए मामले
सोमवार को देश में कोरोना वायरस के 628 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4054 पहुंच गई है। एक दिन पहले रविवार को देशभर में कोरोना वायरस के 656 नए मामले सामने आए थे। देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 4054 हो गई है। रविवार के मुकाबले सोमवार को सामने आए नए मामलों में थोड़ी कमी आई है, लेकिन JN.1 के नए मामले चिंता बढ़ाते हैं।
सोमवार को देश में कोरोना वायरस के 628 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4054 पहुंच गई है। एक दिन पहले रविवार को देशभर में कोरोना वायरस के 656 नए मामले सामने आए थे। देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 4054 हो गई है। रविवार के मुकाबले सोमवार को सामने आए नए मामलों में थोड़ी कमी आई है, लेकिन JN.1 के नए मामले चिंता बढ़ाते हैं।
केरल में 24 घंटे में एक की हुई मौत
केरल में कोरोना वायरस के नए मामलों पर लगाम नहीं लग रही है। केरल में कोरोना वायरस के 128 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 128 नए मामलों के साथ केरल में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,128 हो गई है।
केरल में कोरोना वायरस के नए मामलों पर लगाम नहीं लग रही है। केरल में कोरोना वायरस के 128 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 128 नए मामलों के साथ केरल में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,128 हो गई है।
महाराष्ट्र के एक मंत्री भी कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र में कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को यह जानकारी दी। अजित पवार ने कहा कि कोविड-19 से घबराने की जरूरत नहीं है। मेरे कैबिनेट सहयोगी धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में प्रशासन सावधानी बरत रहा है और इसके प्रसार को रोकने के लिए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
महाराष्ट्र में कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को यह जानकारी दी। अजित पवार ने कहा कि कोविड-19 से घबराने की जरूरत नहीं है। मेरे कैबिनेट सहयोगी धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में प्रशासन सावधानी बरत रहा है और इसके प्रसार को रोकने के लिए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
कोरोना पर क्या बोले उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस?
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि सरकार सतर्क है। इसे लेकर मुख्यमंत्री खुद समीक्षा बैठक कर चुके हैं। लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है। पिछली बार लोगों को काफी परेशानी हुई थी, इसलिए लोगों को पुरानी बातों को ध्यान में रखकर भविष्य में सावधान रहने की जरूरत है।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि सरकार सतर्क है। इसे लेकर मुख्यमंत्री खुद समीक्षा बैठक कर चुके हैं। लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है। पिछली बार लोगों को काफी परेशानी हुई थी, इसलिए लोगों को पुरानी बातों को ध्यान में रखकर भविष्य में सावधान रहने की जरूरत है।
![sonu](https://khabreelal.com/static/c1e/client/88667/uploaded/c98ae102b076f29c191625cbc78b1bd4.webp)