Corona Virus : कोरोना पर केंद्र सरकार का कड़ा रुख, 8 राज्यों को लिखा पत्र, कहा- Corona महामारी अभी खत्म नहीं हुई है

कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। फिलहाल सबसे बड़ी चिंता कोरोना से हो रही मौतों को लेकर है क्योंकि पिछले 24 घंटे में 28 लोगों की जान जा चुकी है। 
 | 
corona
तांडव मचा चुका कोरोना एक बार फिर अपने पुराने रास्ते पर चल पड़ा है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत देश के आठ राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने इन आठ राज्यों को पत्र लिखकर कोरोना पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।Read Also:-मेरठ: सड़क पर चलते-चलते दो टुकड़ों में टूट गया इलेक्ट्रिक स्कूटर, चालक ने की कंपनी पर मामला दर्ज करने की मांग, कर्मचारियों से हुई कहासुनी

 

देश के आठ राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र के मौजूदा हालात पर अब केंद्र सरकार भी सख्त हो गई है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन राज्यों को पत्र लिखकर आगाह किया था कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने राज्यों को कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर पैनी नजर रखने की भी सलाह दी है।

 

भूषण ने पत्र में कहा है कि अब तक अस्पताल में भर्ती होने की दर और मौतों की संख्या कम रही है, लेकिन जिन राज्यों और उनके जिलों में कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं, वहां ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि मामलों में वृद्धि  स्थानीय स्तर पर प्रसार के संकेत हो सकते हैं।

 Image

कोरोना से बचाव के लिए जन स्वास्थ्य उपायों को लागू करने पर जोर देते हुए आठ राज्यों से कहा कि उन्हें रोजाना आने वाले मामलों और पॉजिटिविटी रेट पर भी नजर रखने की जरूरत है।
इन राज्यों के जिलों में पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो उत्तर प्रदेश एक, राजस्थान 6, तमिलनाडु 11, महाराष्ट्र 8, केरल 14, हरियाणा 12 और दिल्ली में सभी जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है। जो अपने आप में चिंता पैदा करता है।

 monika

इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों पर नजर रखने पर जोर
केंद्र सरकार ने इन सभी जिलों में संक्रमण के खिलाफ निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है। साथ ही इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों पर नजर रखने की भी बात कही है। इस समय मौसम में बदलाव के कारण देश में इंफ्लुएंजा भी पैर पसार रहा है। 

 price

देश में 11000 से ज्यादा नए केस मिले
शुक्रवार सुबह देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,692 नए मामले सामने आए। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 66,170 हो गई है। हैरान करने वाली बात यह है कि मरने वालों की संख्या कोरोना के मामलों से ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। 24 घंटे में देशभर में कोरोना से 28 मौतें दर्ज की गईं।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।