कोरोना न्यू वैरिएंट ओमिक्रॉन: 10 राज्यों में भेजेगी केंद्र सरकार अपनी विशेष टीम, जानिए ऐसा क्यों हुआ?

 देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने को लेकर, केंद्र सरकार अपनी विशेष टीमें 10 राज्यों में भेजेगी।
 | 
omicron

देश में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार अपनी विशेष टीमें 10 राज्यों में भेजेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा, '10 चिन्हित राज्यों में केंद्रीय टीमों को तैनात करने का फैसला किया गया है, जिनमें से कुछ राज्यों में ओमाइक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जबकि कुछ राज्यों में टीकाकरण की गति धीमी है। Read Also:-Omicron : ब्रिटेन में मिले 1 लाख 22 हजार कोरोना मरीज, भारत में 400 के पार ओमिक्रॉन, दिल्ली सरोजिनी मार्केट में ऑड-इवन सिस्टम लागू

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब में बहु-विषयक केंद्रीय टीमों को तैनात किया जाएगा।

null



ओमिक्रॉन के 415 नए मामले सामने आए
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के दहशत के साये में देश आज क्रिसमस का त्योहार मना रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 415 मामलों का पता चला है। इनमें से 115 ठीक भी हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। राज्य में अब तक नए वेरिएंट के 108 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए हैं।

dr vinit

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।