कोरोना न्यू वैरिएंट ओमिक्रॉन: देश में एक दिन में मिले 135 मरीज, 25 दिन पहले सिर्फ 2 केवल केस थे,अब हुए 687

देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट अब खतरनाक रफ्तार पकड़ रहा है। सोमवार को एक दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक 135 मामले ओमिक्रॉन अब तक 21 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुके हैं।
 | 
Omicron in India
देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने खतरनाक रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 135 मामले सामने आए, जिससे कुल मरीजों की संख्या 687 हो गई। सोमवार को ओमिक्रॉन ने गोवा और मणिपुर में भी दस्तक दी। ओमिक्रॉन अब तक 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।Read Also:-उत्तर प्रदेश: भीषण ठंड के बीच 15 दिन के लिए बंद प्राइमरी विद्यालय, 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेगा शीतकालीन अवकाश

गोवा में मिला ओमिक्रॉन का पहला मामला
गोवा में ब्रिटेन से लौटा 8 साल का बच्चा ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि यह लड़का 17 दिसंबर को ब्रिटेन से गोवा के लिए निकला था। वहीं, मणिपुर में 48 वर्षीय एक व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है। यह शख्स कुछ दिन पहले तंजानिया से इंफाल लौटा है।Read Also:-गुड न्यूज़: नए साल पर मिलेगा 5G का तोहफा! सबसे पहले इन 13 शहरों में होगी शुरुआत, देखें कौन कौन से शहर में होगी शुरुआत

ओमिक्रॉन ने दिल्ली में एक ही दिन में 63 मामले दर्ज किए
दिल्ली में सोमवार को रिकॉर्ड 63 नए मामले मिले, जो देश के किसी भी राज्य में एक दिन में मिले नए ओमिक्रॉन मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है. राष्ट्रीय राजधानी में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या अब 165 हो गई है।

महाराष्ट्र ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है
ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। यहां सोमवार को 26 नए मामले मिले, जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 167 हो गई। गुजरात ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में 73 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं केरल 57 मामलों के साथ चौथे स्थान पर है। इसके अलावा सोमवार को गुजरात में 24, तेलंगाना में 12, राजस्थान में 3, उत्तराखंड में 3 और हरियाणा में 2 नए मामले सामने आए।

कर्नाटक में 2 दिसंबर को मिला ओमिक्रॉन का पहला मामला
देश में ओमिक्रॉन का पहला मामला 2 दिसंबर को कर्नाटक में मिला था। यहां दो विदेशी नागरिक ओमाइक्रोन से संक्रमित पाए गए। कर्नाटक के बाद गुजरात में ओमिक्रॉन ने दस्तक दी। अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे से जामनगर लौटा गुजरात मूल का एक व्यक्ति ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया। गुजरात के बाद ओमिक्रॉन महाराष्ट्र पहुंचा और 25 दिनों के भीतर 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी दस्तक दे दी।

देश में तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन संक्रमण को देखते हुए कहा जा रहा है कि हम कोरोना की तीसरी लहर के मुहाने पर खड़े हैं। दरअसल, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकांश ओमिक्रॉन संक्रमितों में लक्षण स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहे हैं। ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि अभी तक ओमिक्रॉन के कई मामले पकड़ में नहीं आए हैं.

केंद्र ने 31 जनवरी तक बढ़ाई कोरोना से जुड़ी पाबंदियां
ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। केंद्र ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों को 31 जनवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि इन दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है, इसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा. इसमें स्थानीय और जिला प्रशासन को भी जरूरत पड़ने पर कंटेनमेंट से संबंधित कदम उठाने को कहा गया है। 

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में रात का कर्फ्यू
नए साल से पहले राज्य सरकारें भी आवाजाही और भीड़ पर पाबंदी को लेकर कदम उठा रही हैं. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों ने रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया है। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई है.

देश में अभी कोरोना के 75,456 एक्टिव केस हैं
बीते दिन देश में कोरोना के 6,358 नए मामले मिले और 6,450 मरीज ठीक हुए. रिकवरी रेट 98.40% हो गया है। पिछले 24 घंटों में 293 संक्रमितों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 4.80 लाख हो गई। देश में अभी भी 75,456 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। ज्ञात हो कि अब तक 3.47 करोड़ कोरोना केस मिल चुके हैं।

dr vinit

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।