Corona In Country: दिल्ली, महाराष्ट्र और बंगाल में बेकाबू कोरोना से देश का हाल बेहाल, आज 27 हजार पर पहुंचे नए मामले

 पुरे देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज पूरे देश में कोरोना मामलों की संख्या 27 हजार को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में कुल 27553 नए मामले दर्ज किए गए।
 | 
Meerut Corona Free
देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज पूरे देश में कोरोना मामलों की संख्या 27 हजार को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में कुल 27553 नए मामले दर्ज किए गए। इससे पहले शनिवार को देश के बड़े शहरों में कोरोना की खतरनाक रफ्तार देखने को मिली। इसमें मुंबई में 6347, दिल्ली में 2716 और कोलकाता में 2398 मामले सामने आए। इसके साथ ही नए वेरिएंट Omicron के मामलों ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। पूरे देश की बात करें तो यहां Omicron के मरीजों की संख्या 1525 पहुंच गई है. इसमें भी सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं जहां इनकी संख्या 460 है.
ये भी पढ़े:- PM Modi in Meerut : मेरठ में पीएम मोदी, ध्यानचंद खेल विवि की आधारशिला रखेंगे, देखें शेड्यूल

हर दिन तेज गति
रोजाना देखा जाए तो कोरोना के मामले करीब 35 से 36 फीसदी तक बढ़ रहे हैं। शनिवार को 24 घंटे के अंदर देशभर में कुल 22 हजार 775 नए कोरोना मरीज मिले। वहीं, इस दिन 406 मरीजों की मौत हुई और 8949 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र में हुआ। यहां शनिवार को कोरोना के 6347 मामले सामने आए और एक मौत हुई। फिलहाल मुंबई की हालत यह है कि यहां 10 कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। इसके अलावा यहां की 157 इमारतों को भी सील कर दिया गया है। मुंबई में इस समय कुल 22,334 एक्टिव मरीज हैं। हालांकि, ज्यादातर मरीज घर पर ही ठीक हो रहे हैं और उन्हें अस्पताल नहीं ले जा पा रहे हैं।

दिल्ली, यूपी, राजस्थान और पंजाब का हाल
दिल्ली, यूपी और राजस्थान में भी स्थिति अलग नहीं है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2700 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं संक्रमण दर 3.6 पहुंच गई है। यूपी की बात करें तो यहां शनिवार को 383 नए मामले आए, जबकि इस दौरान 31 लोगों ने कोरोना को मात दी।  यूपी में फिलहाल कुल 1211 एक्टिव कोरोना केस हैं। राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां शनिवार को ही एक साथ 52 कोरोना केस सामने आए। इस नए वेरिएंट के लिए यहां कुल 121 मरीज मिले हैं।

झारखंड, पंजाब और अन्य राज्यों में स्थिति
अन्य राज्यों की बात करें तो झारखंड में शनिवार को 1007 नए कोरोना मरीज मिले. वहीं, पंजाब में एक ही दिन में कोरोना के कुल 332 नए मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में 1470 नए मरीज मिले, जबकि कर्नाटक में भी मामला 1000 के पार पहुंच गया है। गोवा में शनिवार को 24 घंटे में 310 मामले सामने आए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में 4512 मामले दर्ज किए गए।

dr vinit

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।