कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, मानहानि मामले में 2 साल की सजा के बाद लोकसभा स्पीकर का फैसला,
#WATCH ये किसी समाज के संबंध में नहीं है जो लोग पैसे लेकर भागे, जैसे ललित मोदी, नीरव मोदी और विजय माल्या वे क्या पिछड़े समाज से थे? ये लोग ऐसी अनुभूति बना रहे हैं कि राहुल गांधी ने पिछड़े समाज के बारे में बोला है: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे pic.twitter.com/ZDuhJ9mxIr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
सामने आया पीएम मोदी का असली चेहरा - रणदीप सिंह सुरजेवाला
पार्टी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी और सत्ताधारी गिरोह का असली चेहरा बेनकाब हो गया है। अगर बैंक लूटने वाले भगोड़ों और पीएम के दोस्तों से पूछताछ करना अपराध है तो हर भारतीय बार-बार यह अपराध करेगा। अब देश के धन की चोरी नहीं होती, चोरों का नाम लेना अपराध है। न राहुल गांधी डरेंगे, न कांग्रेस झुकेगी।
पीएम मोदी और सत्तारूढ़ गिरोह का असली चेहरा बेनक़ाब हो गया है।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 24, 2023
अगर बैंक लूट कर भागे हुए भगोड़ों व पीएम के मित्रों पर सवाल पूछना गुनाह है तो हर भारतीय यह गुनाह बार बार करेगा।
अब देश के पैसे की चौरी नहीं,
चौरों का नाम लेना जुर्म है।
न श्री @RahulGandhi डरेंगे,
न कांग्रेस झुकेगी। pic.twitter.com/as8SCE5i3o
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है। वह आपके और इस देश के लिए सड़क से लेकर संसद तक लगातार लड़ रहे हैं, लोकतंत्र को बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हर साजिश के बावजूद वह हर कीमत पर इस लड़ाई को जारी रखेंगे और इस मामले में न्यायोचित कार्रवाई करेंगे। लड़ाई अभी जारी है।
We will fight this battle both legally and politically. We will not be intimidated or silenced. Instead of a JPC into the PM-linked Adani MahaMegaScam, @RahulGandhi stands disqualified. Indian Democracy Om Shanti. pic.twitter.com/d8GmZjUqd5
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 24, 2023
जयराम रमेश ने कहा लोकतंत्र के लिए ॐ शांति
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि हम कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से इस लड़ाई को लड़ेंगे। हम भयभीत या चुप नहीं रहेंगे। पीएम से जुड़े अडानी महामेगा घोटाले में जेपीसी के बजाय राहुल गांधी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। भारतीय लोकतंत्र के लिए ओम शांति।
राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म कर दी गई।
— Congress (@INCIndia) March 24, 2023
वह आपके और इस देश के लिए लगातार सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं, लोकतंत्र को बचाने की हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं।
हर षड्यंत्र के बावजूद वह यह लड़ाई हर क़ीमत पर जारी रखेंगे और इस मामले में न्यायसंगत कार्यवाही करेंगे।
लड़ाई जारी है✊️ pic.twitter.com/4cd9KfG3op
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना मोदी सरकार की प्रतिशोध की नीति का उदाहरण है। भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है और मोदी सरकार को यह हजम नहीं हो रहा है। उन्हें लगता है कि राहुल गांधी का मुंह बंद करना होगा क्योंकि अगर उन्हें बोलने दिया गया तो बीजेपी को सरकार से बाहर कर दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी पूरे समुदाय को 'चोर' कैसे कह सकते हैं? बोलने की आजादी का मतलब किसी समुदाय को बदनाम करना या उसका अपमान करना नहीं है। उन्होंने ओबीसी समुदाय को गाली दी, उसकी आलोचना नहीं की। वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी भी नहीं मांग रहे हैं। विदेशों में भी देश को बदनाम किया।