UP के स्कूल-कॉलेज 16 जनवरी तक बंद, देश में कोरोना के 1 लाख 59 हजार से ज्यादा नए मामले, तमिलनाडु में संपूर्ण लॉकडाउन

School- college closed in UP :  कोरोना की रफ्तार को देखते हुए उत्तर प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों को 16 जनवरी तक बंद करने के आदेश सरकार  द्वारा दिए गए हैं।
 | 
corona
School- college closed in UP :  देश में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। सरकार ने कहा है कि 16 जनवरी तक सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखा जाएगा। वहीं, चिंता बढ़ाने वाली बात है कि देश में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 59 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले और कुल 3600 से अधिक ओमिक्रॉन वेरियंट मिल चुके हैं। 

 

जानकारी हो कि सरकार ने नर्सरी से दसवीं तक के स्कूलों को बंद करने का पहले ही फरमान जारी कर दिया था। अब सरकार ने दसवीं और बारहवीं कक्षा सहित कॉलेजों को भी बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। सरकार का कहना है कि अगले एक हफ़ते तक कॉलेजों में ऑफलाइन क्लास नहीं चलेंगी। कॉलेज ऑनलाइन क्लास जारी रहें। 

omicron

समय अनुसार परीक्षा कराएं 

सरकार का कहना है कि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए। इस लिए कॉलेज, विवि. तय समय अनुसार ऑनलाइन परीक्षा कराएं। इनमें देरी नहीं होनी चाहिए, जिससे अगले सेशन पर फर्क पड़े।

 

आदेश सभी कॉलेजों पर लागू

 यह आदेश सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध कॉलेजों पर लागू होगा। इससे पहले कक्षा 10वीं और 12वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. इनकी ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। हालांकि 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र सिर्फ कोरोना टीकाकरण के लिए स्कूल जा सकेंगे। 10 जनवरी से ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

Omicron in India

देश में कोरोना के 1,59,632 नए मामले

देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित 552 नए मामले सामने आए हैं। अब तक देश के 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के इस वेरिएंट की दस्तक हो चुकी है। नए मामले सामने आने के बाद देश में ओमिक्रॉन के कुल 3,623 मामले हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले सामने आए, जो पिछले 224 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं।

 

327 लोगों की कोरोना से मौत

नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है, जो करीब 197 दिन में सर्वाधिक है। देश में पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,83,790 हो गई है। Omicron कुल 3,623 मामलों में से 1,409 लोग डिस्चार्ज या स्वस्थ हो गए हैं। 

वहीं, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने सख्त कदम उठाया है। सरकार ने रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रखा है। इस दौरान केवल आवश्यक चीजों की आवाजाही रहेगी। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।