मशहूर रेस्टोरेंट में चिकन बिरयानी में निकली सिगरेट, नाराज ग्राहक ने रेस्टोरेंट में जमकर मचाया हंगामा, देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें चिकन बिरयानी में आधी जली हुई सिगरेट मिली है। यह घटना हैदराबाद के आरटीसी 'एक्स' रोड पर स्थित एक लोकप्रिय रेस्टोरेंट की है।
Nov 29, 2024, 17:10 IST
|
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें चिकन बिरयानी में आधी जली हुई सिगरेट मिली है। यह घटना हैदराबाद के आरटीसी 'एक्स' रोड पर स्थित एक लोकप्रिय रेस्टोरेंट की है। यहां कुछ दोस्त चिकन बिरयानी खाने गए थे, लेकिन उन्हें ऐसा अनुभव हुआ जिसने उन्हें चौंका दिया। आपको बता दें कि दोस्तों में से एक को अपनी प्लेट में सिगरेट मिली। शख्स ने दावा किया कि उसे खाने के आखिर में जली हुई सिगरेट मिली। आइए जानते हैं इसके बारे में।READ ALSO:-
क्यों वायरल हो रहा है वीडियो?
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टेबल पर करीब 10 लोग बैठे हैं, जो अपनी प्लेट में आधा खाया हुआ खाना छोड़कर बैठे हैं। वीडियो में आप एक प्लेट में आधी जली हुई सिगरेट का टुकड़ा देख सकते हैं। यह देखकर दोस्तों के समूह में गुस्से की लहर दौड़ गई और वे रेस्टोरेंट के कर्मचारियों पर चिल्लाने लगे और उन्हें प्रबंधन को बुलाने के लिए कहने लगे।
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टेबल पर करीब 10 लोग बैठे हैं, जो अपनी प्लेट में आधा खाया हुआ खाना छोड़कर बैठे हैं। वीडियो में आप एक प्लेट में आधी जली हुई सिगरेट का टुकड़ा देख सकते हैं। यह देखकर दोस्तों के समूह में गुस्से की लहर दौड़ गई और वे रेस्टोरेंट के कर्मचारियों पर चिल्लाने लगे और उन्हें प्रबंधन को बुलाने के लिए कहने लगे।
Cigarette 🚬 Butts in #Bawarchi biryani …
— Vineeth K (@DealsDhamaka) November 25, 2024
Nerchukoni intlo chesukovatam uttamam pic.twitter.com/j2ct9mxn2Q
इसके बाद होटल के कर्मचारी इस टेबल के चारों ओर इकट्ठा हो गए, जबकि दोस्तों का समूह शिकायत करता रहा। रेस्टोरेंट का माहौल तब बिगड़ गया जब रेस्टोरेंट स्टाफ से दोस्तों की बातचीत तीखी बहस में बदल गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट के प्रबंधन ने ग्राहकों से माफी मांगी है। यहां हम वीडियो शेयर कर रहे हैं।
यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रियाएं
इस घटना से जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स नाराज और निराश नजर आए, वहीं कुछ ने इसे मजाकिया अंदाज में हैंडल किया। एक यूजर ने पोस्ट में लिखा है कि उसने एक्स्ट्रा फ्लेवर के लिए इसे डाला है। वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, 'बड्स फ्लेवर बिरयानी।' एक यूजर ने रेस्टोरेंट के समर्थन में लिखा कि कुछ लोग फ्री में खाने के लिए जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं। इसलिए सभी रेस्टोरेंट में सीसीटीवी होना चाहिए, ताकि पता चल सके कि गलती किसकी है।
इस घटना से जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स नाराज और निराश नजर आए, वहीं कुछ ने इसे मजाकिया अंदाज में हैंडल किया। एक यूजर ने पोस्ट में लिखा है कि उसने एक्स्ट्रा फ्लेवर के लिए इसे डाला है। वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, 'बड्स फ्लेवर बिरयानी।' एक यूजर ने रेस्टोरेंट के समर्थन में लिखा कि कुछ लोग फ्री में खाने के लिए जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं। इसलिए सभी रेस्टोरेंट में सीसीटीवी होना चाहिए, ताकि पता चल सके कि गलती किसकी है।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी रेस्टोरेंट में इस तरह की घटना सामने आई हो। इसी तरह के एक मामले में भुवनगिरी के एक रेस्टोरेंट में ग्राहक को चिकन बिरयानी में सेंटीपीड मिला था।