Breaking: लखनऊ के बादशाह नगर में भयंकर आग, आग में एक युवक झुलसा
Tue, 31 Jan 2023
| 
यूपी के लखनऊ में बादशाह नगर इलाके में भयंकर आग लगी है। बादशाह नगर के ओलंपिया जिम में भीषण आग लगी है। इस आग में एक युवक के झुलसने की खबर है। जिम में फंसे बाकी लोगो को रेसक्यू कर लिया गया है। फायर की गाडियाँ, प्रशासन और पुलिस भी मौके पर मौजूद है। 2730 पदों पर निकली है सूचना सहायक के पदों पर भर्तियां, ग्रेजुएशन पास इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, पूरी डिटेल जानने के पढ़े....
बादशाह नगर के जिम में लगी है आग
लखनऊ के बादशाह नगर स्थित ओलंपिया जिम में भीषण आग लगी है। मौके पर फायर की 6 गाडियाँ मौजूद है। जिम में एक युवक आग में झुलस गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि जिम में फंसे बाकी लोगो को रेसक्यू कर लिया गया है। 66 साल तक पेंशन लेने का रेकर्ड, 19 रुपये से लेकर 35000 तक मिला पेंशन