हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा आज, स्कूल-बैंक बंद, 3 राज्यों की सीमाएं सील; नल्हरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक की अनुमति,

 विश्व हिंदू परिषद (BHP), सर्व जातीय हिंदू महापंचायत और बजरंग दल के आह्वान पर आज सुबह 11 बजे हरियाणा के नूंह में फिर से ब्रज मंडल यात्रा निकाली जा रही है। हरियाणा सरकार और नूंह जिला प्रशासन ने इस यात्रा की इजाजत नहीं दी थी। 
 | 
HARYANA
विश्व हिंदू परिषद (BHP), सर्व जातीय हिंदू महापंचायत और बजरंग दल के आह्वान पर आज सुबह 11 बजे हरियाणा के नूंह में फिर से ब्रज मंडल यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा को हरियाणा सरकार और नूंह जिला प्रशासन ने इजाजत नहीं दी। 
हालांकि, सोमवार सुबह प्रशासन ने 10-15 संतों को नल्हरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए जाने की इजाजत दे दी। पुलिस के पास इन साधुओं की एक सूची है। इनके अलावा हिंदू संगठनों के 13 लोगों को भी इजाजत मिल गई है। READ ALSO:-UP : गदर-2 देखने आए युवक की मौत, फोन पर बात करते हुए मॉल में एंट्री कर रहा था, अचानक गिरा और मौत; दिल का दौरा पड़ने का आशंका, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

 

31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी. जिसमें होम गार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई। 

 यह तस्वीर भी रविवार की है। पुलिस संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रख रही है। जिले की सभी सीमाओं पर गाड़ियों को चेकिंग के बाद ही आगे जाने की परमिशन दी जा रही है।

नूंह ब्रजमंडल यात्रा के मद्देनजर कुछ अपडेट....
  • हरियाणा पुलिस ने नूंह में व्यापक सुरक्षा इंतजाम का दावा किया है। संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। 27 अगस्त से जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। हरियाणा से लगती दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सीमाएं भी सील हैं।
  • जिले की सीमाओं पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं, जो आने-जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ले रहे हैं। वहीं, नूंह के स्कूल-कॉलेज, बैंक और अन्य सभी दफ्तर भी बंद हैं. सरकार ने आज रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
  • इस बार मुस्लिम समुदाय भी एहतियात बरत रहा है। रविवार को ही जिले के गांवों में मस्जिदों से एलान कर दिया गया कि सोमवार को यात्रा के चलते मुस्लिम समुदाय के लोग घरों से बाहर न निकलें। गांवों में भी किसी भी स्थान पर 4 से अधिक लोग एकत्रित न हों। कोई भी व्यक्ति अपने गांव से बाहर न जाये। 
  • प्रशासन की ओर से मंदिर में दर्शन की अनुमति देने वाले संगठन के सुरेंद्र प्रताप आर्य और योगेश हिलालपुरिया को रविवार रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

 


विहिप ने ब्रजमंडल यात्रा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, यात्रा सुबह 11 बजे नूंह के नल्हड़ गांव स्थित ऐतिहासिक नल्हड़ेश्वर महादेव मंदिर से जलाभिषेक के साथ शुरू होगी। यहां से यात्रा नूंह शहर से होते हुए फिरोजपुर झिरका पहुंचेगी। इसका समापन सिंगार गांव में होगा। इस दौरान नलहरेश्वर मंदिर और फिरोजपुर झिरका व सिंगार गांव के मंदिरों में जलाभिषेक कार्यक्रम होगा।READ ALSO:-

 


वीएचपी नेता आलोक कुमार ने बताया कि मेवात इलाका संवेदनशील है, इसलिए हम हिंसा के कारण 31 जुलाई को अधूरी यात्रा को छोटा कर देंगे, लेकिन छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि पिछली बार जो यात्रा बीच में छूट गई थी, उसे सावन के सोमवार को पूरा करना जरूरी है और आज यानी 28 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है। 

 

इस यात्रा को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और विश्व हिंदू परिषद के नेता आमने-सामने हैं। यात्रा से एक दिन पहले रविवार को सीएम ने कहा था कि नूंह में दोबारा यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की थी कि वे नूंह न जाएं और अपने नजदीकी मंदिर में ही जलाभिषेक का कार्यक्रम करें। 

 

मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद BHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि वह 28 अगस्त को सुबह 11 बजे नूंह के नल्हरेश्वर मंदिर से यात्रा शुरू करेंगे। इस यात्रा के लिए अनुमति लेने का सवाल ही नहीं उठता। 

 whatsapp gif

नूंह में दोबारा यात्रा निकालने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार सुबह चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर प्रदेश के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और सीआईडी चीफ एडीजीपी आलोक मित्तल के साथ 2 घंटे लंबी बैठक की। इसमें नूंह के ताजा हालात और यात्रा निकाले जाने की स्थिति में खुफिया इनपुट पर चर्चा की गई। 

 

दरअसल, 31 जुलाई को हुई हिंसा के दौरान पुलिस और CID के बीच तालमेल की कमी को लेकर सवाल उठे थे। एक CID इंस्पेक्टर ने दावा किया था कि उन्होंने हिंसा की आशंका का इनपुट भेजा था, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें ऐसा कोई इनपुट नहीं मिला है। इसके बाद गृह मंत्री अनिल विज ने भी गृह सचिव को इंस्पेक्टर के दावे की जांच के आदेश दिए थे। 
monika

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।