दीपावली के सीजन पर वायरल फीवर से रहें सावधान, क्या ये कोरोना का नया वेरिएंट तो नहीं?

वायरल फीवर: इस वेरिएंट में अब तक 40 से ज्यादा म्यूटेशन हो चुके हैं, इतनी तेजी से अपना रूप बदलने वाला यह कोविड का पहला वेरिएंट कहा जा सकता है।   भारत में अभी तक JN.1 का कोई मामला सामने नहीं आया है।
 | 
JN.1 variant
कोरोना न्यू वैरिएंट: वायरल बीमारियों के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि ये कभी खत्म नहीं होती हैं। बल्कि ये उत्परिवर्तित होकर नये रूपों में वापस आते रहते हैं। जिसे विज्ञान की भाषा में उत्परिवर्तन कहा जाता है। कोरोना वायरस एक बार फिर से म्यूटेट होकर नए वैरिएंट के रूप में सामने आया है। इस वैरिएंट का नाम JN.1 है। यह वैरिएंट BA.2.86 का एक प्रकार है। दिवाली का मौसम है, ऐसे में बुखार आने पर सावधान रहने की जरूरत है।READ ALSO:-वायु प्रदूषण: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली-पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों को जारी की एडवाइजरी

 

शीघ्र शक्ल बदलने वाला
दरअसल, WHO ने इस वेरिएंट को लेकर चेतावनी दी है- इस चेतावनी की दो वजहें हैं. पहला कारण यह है कि इस वेरिएंट में अब तक 40 से ज्यादा म्यूटेशन हो चुके हैं, इतनी तेजी से अपना रूप बदलने वाला यह कोविड का पहला वेरिएंट कहा जा सकता है. दूसरा कारण ये है कि वैक्सीन से मिलने वाली इम्यूनिटी काम नहीं कर रही है. यह वैरिएंट सबसे पहले लक्ज़मबर्ग में पाया गया था, जो उत्तर-पश्चिमी यूरोप का एक छोटा सा देश है। लेकिन अब इसके शिकार इंग्लैंड, फ्रांस, आइसलैंड और अमेरिका में भी पाए जाने लगे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह तेजी से फैल चुका है, इसलिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।

 

भारत में JN.1 का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया
फेलिक्स अस्पताल, नोएडा की डॉ. ज़ेबा खान ने कहा कि हालांकि भारत में अभी तक जेएन.1 का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड का दंश झेल रहे भारत में नए उत्परिवर्तन का पता लगाना आसान नहीं होगा। कई प्रकार के वायरल बुखार. इसलिए सर्दी की आहट को समझते हुए किसी भी तरह के वायरल बुखार से अपना बचाव करें।

 

JN.1 वैरिएंट के क्या लक्षण होते हैं? 
  • कमोबेश JN.1 variant के लक्षण पुराने वेरिएंट के समान हैं।
  • जैसे सर्दी के कारण बुखार आ जाना
  • सीने में दर्द होने वाला है
  • साँस लेने में कठिनाई आदि

 whatsapp gif

यह सच है कि भारत में अभी तक JN.1 का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन कहा जाता है कि JN.1 वैरिएंट कहीं अधिक संक्रामक है। यह BA.2.86 के परिवार से आता है। JN.1 वैरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में 41 उत्परिवर्तन हुए हैं। अब तक मिले सभी वेरिएंट में उतना बदलाव नहीं हुआ है जितना इस वेरिएंट में देखने को मिला है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।