जनवरी 2024 में बैंक अवकाश : साल के पहले महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

जनवरी की बात करें तो 4 रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार समेत कुल 6 छुट्टियां सामान्य हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। 14 जनवरी को मकर संक्रांति भी है। 11 जनवरी को मिशनरी डे पर बैंक बंद रहेंगे। कई राज्यों में कुछ त्यौहार राज्य विशेष के भी होते हैं। उस दिन उन राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। 
 | 
Bank holidays in January 2024
नया साल शुरू होने वाला है। ऐसे में आरबीआई (RBI) ने अपनी बैंक हॉलिडे लिस्ट को अपडेट कर दिया है। साल के पहले महीने में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में जिन लोगों को बैंक जाना है उन्हें एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करनी चाहिए। हालांकि, बैंक ग्राहकों के लिए यह जानना जरूरी है कि जिन दिनों बैंक बंद रहेंगे, उस दिन मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं बिना किसी रुकावट के चलती रहेंगी।READ ALSO:-दिल्ली, उत्तर प्रदेश-बिहार समेत इन राज्यों का कैसा रहेगा नए साल पर मौसम, जानें IMD ने क्या दी चेतावनी

 

जनवरी की बात करें तो 4 रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार समेत कुल 6 छुट्टियां सामान्य हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। 14 जनवरी को मकर संक्रांति भी है। 11 जनवरी को मिशनरी डे पर बैंक बंद रहेंगे। कई राज्यों में कुछ त्यौहार राज्य विशेष के भी होते हैं। उस दिन उन राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। RBI ने बैंक की छुट्टियों को तीन श्रेणियों में बांटा है। जिसमें हॉलिडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट, हॉलिडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट एंड रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और बैंक क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स शामिल हैं।

 HIRING

इन 16 दिनों में बैंक बंद रहेंगे
  • नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे।
  • नए साल के पहले दिन 02 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे। 
  • रविवार, 07 जनवरी को देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
  • मिजोरम में गुरुवार 11 जनवरी को मिशनरी दिवस मनाया जाएगा। 
  • 13 जनवरी को दूसरे शनिवार को देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
  • रविवार, 14 जनवरी को देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
  • सोमवार, 15 जनवरी को उत्तरायण पुण्यकाल/मकर संक्रांति महोत्सव/माघे संक्रांति/पोंगल/माघ बिहू के अवसर पर बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे।
  • मंगलवार, 16 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे।
  • बुधवार, 17 जनवरी को उझावर थिरुनल के अवसर पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे।
  • रविवार, 21 जनवरी को देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
  • सोमवार, 22 जनवरी को इमोइनु इरतपा के अवसर पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
  • मंगलवार, 23 जनवरी को गायन और नृत्य के अवसर पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
  • गुरुवार, 25 जनवरी को थाई पूसम/मुहम्मद हजरत अली के जन्मदिन के अवसर पर चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।
  • शुक्रवार, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 जनवरी यानी दूसरे शनिवार को देशभर के बैंक बंद रहेंगे। 
  • रविवार, 28 जनवरी को देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

BD

जनवरी 2024 1 2 11 15 16 17 22 23 25 26
अगरतला
अहमदाबाद
आइजॉल
बेलापुर
बेंगालूरू
भोपाल
भुवनेश्वर
चंडीगढ़
चेन्नई
देहरादून
गैंगटॉक
गुवाहाटी
हैदराबाद – आंद्रप्रदेश
हैदराबाद – तेलंगाना
इंफाल
ईटानगर
जयपुर
जम्मू
कानपुर
कोच्ची
कोहिमा
कोलकाता
लखलऊ
मुंबई
नागपुर
नई दिल्ली
पणजी
पटना
रायपुर
रांची
शिलांग
शिमला
श्रीनगर
तिरुवनंतपुरम
क्यों है किस दिन बैंक अवकाश दिन
साल का पहला दिन 1
साल के पहले दिन का सेलीब्रेशन 2
मिशनरी डे 11
उत्तरायण पुण्यकाल/मकर संक्रांति महोत्सव/माघे संक्रांति/पोंगल/माघ बिहू 15
तिरुवल्लुवर दिवस 16
उझावर थिरुनल 17
इमोइनु इरत्पा 22
गान-नगाई 23
थाई पूसम/मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिन 25
गणतंत्र दिवस 26

 

sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।