जम्मू में हाईवे पर कालीधार मंदिर के पासबड़ा हादसा 21 श्रद्धालुओं की मौत, बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी;
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस सड़क किनारे खाई में गिर गई। बस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई है जबकि 28 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
May 30, 2024, 18:07 IST
|
जम्मू के अखनूर में श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क किनारे खाई में गिर गई है। बस हादसे में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा इतना भीषण था कि मृतकों के शव बस में ही फंस गए थे, जिसके बाद बचाव दल ने बड़ी मुश्किल से लोगों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने भी बचाव में मदद की। READ ALSO:-मेरठ : घर के अंदर एक साथ निकले 40 सांप, इलाके में दहशत; वन विभाग की टीम ने दो दिन में किया रेस्क्यू
जानकारी के मुताबिक यह बस अखनूर के चुंगी मढ़ इलाके में एक सड़क के किनारे बनी गहरी खाई में गिर गई है। बस के अंदर कई श्रद्धालु सवार थे। बस में सवार सभी श्रद्धालु हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो शिव खोड़ी दर्शन के लिए जा रहे थे। बस जब अखनूर के चुंगी मढ़ इलाके में तंगली मोड़ से गुजर रही थी तो 150 फीट नीचे खाई में गिर गई।
जम्मू-पुंछ नेशनल हाइवे पर कालीधार मंदिर के पास यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई।
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) May 30, 2024
कई लोगों के मौत की आंशका है pic.twitter.com/7oKVWZSZSE
घायलों को अस्पताल भेजा गया बस के खाई में गिरने के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसके बाद बड़ी मुश्किल से बस के अंदर से लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के अंदर घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है। गंभीर रूप से घायल मरीजों को मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उनके इलाज की सारी व्यवस्था की जा रही है।
जम्मू मेडिकल में गंभीर रूप से घायल
मेडिकल कॉलेज जम्मू के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट नरिंदर सिंह ने बताया है कि सीएसई अखनूर के जरिए पहली सूचना दी गई थी। उन्होंने बताया कि ये सभी लोग जम्मू के रहने वाले नहीं हैं बल्कि तीर्थयात्री हैं। सीएसई को बताया गया कि वे 20-25 घायलों को रेफर कर रहे हैं। इनमें से 16 मरीज मेडिकल पहुंच चुके हैं।
मेडिकल कॉलेज जम्मू के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट नरिंदर सिंह ने बताया है कि सीएसई अखनूर के जरिए पहली सूचना दी गई थी। उन्होंने बताया कि ये सभी लोग जम्मू के रहने वाले नहीं हैं बल्कि तीर्थयात्री हैं। सीएसई को बताया गया कि वे 20-25 घायलों को रेफर कर रहे हैं। इनमें से 16 मरीज मेडिकल पहुंच चुके हैं।
PM मोदी ने जताया शोक
अखनूर में हुए बस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने मृतकों और घायलों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
पुलिस ने क्या कहा?
जम्मू पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 12.35 बजे बस संख्या UP-81 CT- 4058 हरियाणा के कुरुक्षेत्र से 8 श्रद्धालुओं को लेकर शिवखोड़ी जा रही थी। तुंगी मोड़ के पास बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इसमें अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है और 40 यात्री घायल हुए हैं। मृतकों के शवों को अखनूर के स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। घायलों को जम्मू के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जम्मू पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 12.35 बजे बस संख्या UP-81 CT- 4058 हरियाणा के कुरुक्षेत्र से 8 श्रद्धालुओं को लेकर शिवखोड़ी जा रही थी। तुंगी मोड़ के पास बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इसमें अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है और 40 यात्री घायल हुए हैं। मृतकों के शवों को अखनूर के स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। घायलों को जम्मू के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
नहीं थम रहे सड़क हादसे
बता दें कि पिछले साल नवंबर में भी जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई थी। बस हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। यह हादसा जम्मू किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिनाब नदी के पास हुआ था। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस हादसे के बाद भी जम्मू-कश्मीर में कई बस हादसे हो चुके हैं।
बता दें कि पिछले साल नवंबर में भी जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई थी। बस हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। यह हादसा जम्मू किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिनाब नदी के पास हुआ था। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस हादसे के बाद भी जम्मू-कश्मीर में कई बस हादसे हो चुके हैं।