Amul Milk Price Hike: अमूल दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी, मदर डेयरी पहले ही बढ़ा चुकी थी दूध कीमत
Amul Milk Price Hike: अमूल ने दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। मदर डेयरी ने पहले ही अपने सभी उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं।
Fri, 3 Feb 2023
| 
Amul Milk Price Hike: गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने अमूल पाउच मिल्क (All Variants) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।Read Also:-मेरठ में पकड़ी नकली सप्लीमेंट प्रोटीन की फैक्ट्री, 6 हजार में बेचते थे 1500 रुपए का घटिया प्रोटीन; तीन लोग हुए गिरफ्तार
जीएमसीसीएफ ने कहा कि अमूल ब्रांड के लिए मशहूर गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMM) ने सभी प्रकार के दूध की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है. “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि अमूल पाउच मिल्क (All Variants) की कीमत 2 फरवरी रात प्रेषण (3 फरवरी, 2023 सुबह) से संशोधित की गई है
ये हो गईं कीमतें
- अमूल गोल्ड - 66 रुपये प्रति लीटर
- अमूल ताजा - 54 रुपये प्रति लीटर
- अमूल गाय दूध - 56 रुपये प्रति लीटर
- अमूल ए2 भैंस के दूध - 70 रुपये प्रति लीटर
अमूल ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है: गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड pic.twitter.com/Bha3Da6NYW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2023