श्रद्धालुओं से भरा ट्रेवलर ट्राले से टकराया, सड़क पर बिखरी लाशें, खून से सनी चप्पलें-सामान; 6 महीने की बच्ची समेत 7 की मौत;

हरियाणा के अंबाला जिले में हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। पुलिस जांच में हादसे की वजह सामने आ गई है। यह हादसा ट्रक और ट्रैवलर दोनों के ड्राइवरों की लापरवाही के कारण हुआ। हादसे के बाद घटना के वीडियो भी सामने आए हैं। 
 | 
AMBALA
सड़क पर लाशें बिखरी पड़ी थीं, घायलों के सिर कुचले हुए थे और खून बह रहा था।  बच्चे दर्द से बुरी तरह रो रहे थे. घायलों और मृतकों का सामान, चप्पलें और कपड़े सभी खून से सने हुए थे। ट्रैवलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर स्थानीय लोग मिनी बस में मौजूद लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। लोगों के कराहने की आवाजें आ रही थीं। वहीं, स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को फोन कर हादसे की जानकारी दी। अंदर फंसे लोग अपनी जान बचाने के लिए हाथ जोड़ रहे थे। ये दर्नाक हादसा आज सुबह हरियाणा के अंबाला जिले में दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे पर देखने को मिला। READ ALSO:-UP : चिल्लाता रहा बुजुर्ग, नहीं सुनी दर्दभरी चीखें, फॉर्च्यूनर कार से बिजनेसमैन को रौंदने का वीडियो दहला देगा आपका दिल

 

राहगीरों ने किसी तरह यात्री को छुड़ाया और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मोहरा थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा ट्रक और ट्रैवलर की टक्कर से हुआ, जिसमें करीब 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 6 महीने की मासूम बच्ची भी शामिल है, जो बेहोशी की हालत में मिली थी। 

 


मोहड़ा थाना पुलिस की जांच के अनुसार घायलों का बयान दर्ज कर लिया गया है।  घायलों ने बताया कि सड़क खाली थी और ट्रैवलर अपनी रफ्तार में थी। जब हम मोहड़ा पहुंचे तो एक ट्रक आगे बढ़ने लगा। ट्रक भी अपनी स्पीड में था, अचानक ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया। घायलों के मुताबिक शायद ट्रक चालक के सामने कोई वाहन आ गया होगा।

 

अचानक ब्रेक लगने से ट्रैवलर चालक गति पर नियंत्रण नहीं रख सका और आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर लगते ही जोरदार झटका लगा और ट्रैवलर घिसटकर बीच सड़क पर पलट गई। दरवाजे-खिड़कियां टूटकर सड़क पर गिरने से सभी यात्री और बच्चे बाहर आ गये। ट्रैवलर के क्षतिग्रस्त ढांचे में कुछ लोग फंस गये थे। टक्कर की तेज आवाज होते ही आसपास के लोग दौड़कर आए और बचाव अभियान चलाया। और पुलिस को सुचना दी।

 

पूरा परिवार वैष्णो देवी गया था
पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के सोनीपत, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रहने वाले एक परिवार के रिश्तेदार मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए वहां गए थे, लेकिन हादसे का शिकार हो गए। यात्री बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव से श्रद्धालुओं को लेकर निकला था। 

 KINATIC

छह माह की बच्ची समेत पति-पत्नी की मौत 
सोनीपत के जखोली निवासी विनोद (52) की मौत, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ककौड़ के मनोज(42) और गुड्डी, यूपी के हसनपुर के बुजुर्ग महेर चंद, यूपी के ककौड़ निवासी सतबीर(46), दीप्ति (छह माह) की मौत हो गई है। अभी कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

 whatsapp gif

ये हुए घायल 
हादसे में घायलों की पहचान बुलन्दशहर निवासी 50 वर्षीय राजिन्द्र, 37 वर्षीय कविता, 15 वर्षीय वंश, 20 वर्षीय सुमित, सोनीपत के जखोली निवासी 40 वर्षीय सरोज, 50 वर्षीय नवीन के रूप में हुई। वृद्ध लालता प्रसाद, निवासी मुगलपुरी, दिल्ली, 42 वर्षीय अनुराधा, निवासी मुगलपुरी, बुलन्दशहर। टकोर निवासी 23 वर्षीय शिवानी, 4 वर्षीय बेटा आदर्श, उत्तर प्रदेश के धनकौर के पास जमालपुर निवासी राधिका, धीरज घायल हो गए।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।