दिल्ली–मेरठ में फिर भूकंप के तेज झटके, दहशत में लोग
Updated: Nov 12, 2022, 21:24 IST
| 
दिल्ली NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। 2 दिन पहले ही भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। कुछ देर पहले ही उत्तराखंड के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
5.4 की तीव्रता के ये भूकंप का एपी सेंटर नेपाल में
सप्ताह भर के अंदर एक बार फिर से तेज भूकंप के झटके आने से लोगों में दहशत है। शनिवार शाम को करीब 8 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि इस भूकंप की तीव्रता 5.4 थी। भूकंप का एपीसेंटर नेपाल में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे पाया गया है।
Hasta las 08:00 horas del 12/noviembre/2022 se han registrado 9,723 réplicas del sismo de M 7.7 ocurrido en Michoacán el 19/septiembre/2022, la más grande de M 6.9.
— Sismologico Nacional (@SismologicoMX) November 12, 2022
दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में ये भूकंप के झटके आए। यूपी में नोएडा, गाजियाबाद, अमरोहा के साथ-साथ बिजनौर में भूकंप के झटके लगे। इसी के साथ उत्तराखंड के टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्नर, पौढ़ी और खटीमा में भूकंप आया।