मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर पूछे इस सवाल पर भड़क गए थे शंकराचार्य स्वरूपानंद, पत्रकार को जड़ दिया था थप्पड़

द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन हो गया है। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में उन्होने आखरी सांस ली। 

 | 
shankaracharya

द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद से मोदी से संबन्धित सवाल पूछने पर उन्होने पत्रकार को थप्पड़ जड़ दिया था। 2014 के लोकसभा चुनावों के समय  एक पत्रकार ने जैसे ही शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद से ये सवाल पूछा कि नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल में बेहतर पीएम कौन? इसी पर भड़क गए और पत्रकार को थप्पड़ जड़ दिया। 

read more  सबसे बड़े धर्मगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ईश्वर में विलीन, 99 साल की उम्र में देह त्याग

सही-सही जनता को बताएं कि वह क्या चाहते हैं - सफाई में बोले थे शंकरचार्य

मीडिया में वीडियो सामने आने के बाद स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने सफाई दी। उन्होंने कहा, 'एक आदमी ने हमसे पूछा मोदी के बारे में। हमने एक थप्पड़ लगाया। मैंने लगाया थप्पड़। हमने उससे ये कहा कि तुम उस आदमी को चर्चा में लाने के लिए बात कर रहे हो। राजनीतिक लोग इस तरह के होते हैं कि चाहे बुराई करो। चाहे तारीफ करो उनकी चर्चा होनी चाहिए।' स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा, 'मोदी चुने जाएं। प्रधानमंत्री बनें, हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन वह सही-सही जनता को बताएं कि वह क्या चाहते हैं।'

कांग्रेस आई शंकरचार्य के बचाव में

मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने कहा, 'साधु-संतों से राजनैतिक सवाल नही करना चाहिए धार्मिक सवाल करना चाहिए। मैं समझता हूं इससे बचना चाहिए। कभी-कभी धर्म से हटकर सवाल पूछे जाने से गुस्सा आ जाता है। स्वरूपानंद जी गुस्सा नहीं करते हैं। राजनैतिक सवाल नहीं करो। थप्पड़ नहीं मारा था।'

मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने कहा, 'धर्म, नीति, सत्य के ध्वज वाहक होते हैं धर्माचार्य और क्षमा के प्रतीक होते हैं। हमें उनसे ज्यादा उम्मीदें होती हैं। मीडिया का कोई भी सवाल बेकार का नहीं हुआ करता। जवाब जरूर महत्वपूर्ण होता है।'

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।