राहत : 115 रुपये सस्ता हो गया LPG Cylinder, इतना है आपके शहर में Gas Cylinder का नया Rate, देखें‬

LPG Cylinder New Rate : अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों में कमी आने के साथ जून के बाद से कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में यह 7वीं कमी है।
 | 
Commercial LPG cylinder
 LPG Cylinder New Rate : आज से नया महीना शुरू होते ही रोजमर्रा में प्रयोग होने वाली वस्तुओं की कीमतों में उतार चढ़ाव देखा जा सकता है। अब गैस  सिलेंडर की कीमत में करीब 115 रुपये की कमी देखी जा रही है। कीमतों में कमी केवल कॉमर्शियल सिलेंडर पर की गई है, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमत वही पहले की तरह ही बनी हैं।

Commercial LPG cylinder

पिछले माह भी घटे थे रेट 

जानकारी के अनुसार 1 अक्टूबर को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे थे। कमर्शियल एलपीजी  (Commericial Gas cylinder) दरों को काफी हद तक लागत के साथ जोड़ दिया गया है। वहीं, घरेलू गैस की बात करें तो इसकी खपत कई गुना है, जिसके चलते रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कभी-कभी कटौती देखी जाती है। 

 

ये है कॉमर्सियल सिलेंडर के रेट (Commericial Gas cylinder price)

 अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों में कमी आने के साथ पिछले पांच माह में कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में यह 7वीं कमी है। नए संशोधन के साथ 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,859 रुपये के बजाय 1,744 होगी।

LPG Cylinder Price

अनेक शहरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए रेट  (Commericial Gas cylinder new price)

कोलकाता में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹1959.00 के बजाय ₹1,846 होगी, मुंबई में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹1,811.50 के घटकर ₹1,696 हो जाएगी और चेन्नई में यह ₹1959.00 से कम होकर आज से ₹1,893 पर उपलब्ध रहेगी।

gas

रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें नहीं बदलीं 

रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी रहेंगी। 6 जुलाई को 14.2 किलोग्राम वजन वाले घरेलू तरल पेट्रोलियम गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 19 मई, 2022 को संशोधन किया गया था।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।