Rajiv Gandhi Murder Case: राजीव गांधी के हत्यारों को छोड़ने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया, कांग्रेस पार्टी ने ये कहा

राजीव गांधी मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने आरोपीओं को मुक्त करने का फैसला किया है। इस फैसले पर कई लोगो ने अपनी प्रतिक्रीया दी है। टिवीटर पर एक यूजर ने राजीव गांधी की हत्या के समय पहने हुए कपड़ो की फोटो शेयर की जिसमे उनकी शर्ट गोलीओं से पूरी फट गयी है। 
 | 
rajiv

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नलिनी और पी रविचंद्रन समेत 6 दोषियों को रिहा करने का आदेश दिया है। इस मामलें में लोगो ने ट्वित्वर पर अपनी प्रतिक्रीया दी है। 

बता दें कि इस मामले में रविचंद्रन और नलिनी दोनों ही 30 साल से ज्यादा वक्त से जेल में सजा भुगत रहे हैं। इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने इसी हत्याकांड के मामले में 18 मई को एक अन्य दोषी पेरारिवलन को रिहा किया था। बाकी दोषियों ने भी सुप्रीम कोर्ट के उसी आदेश को आधार बनाकर रिहाई की मांग की थी। जिस पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी है। 

एक यूजर ने लिखा है की 
A Black Day of Indian Justice System! They killed the Former Prime Minister of India. In what wisdom has the Supreme Court freed them ? Wouldn’t this serve as terrible precedent ? Sorry, I can’t accept #RajivGandhi Ji’s killers set free.

कांग्रेस पार्टी ने दी ये प्रतिक्रीया

rajiv gandhi

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।