भारत में मिला चीन में तबाही मचाने वाला कोरोना का नया वेरिएंट, जानें कहां...

 चीन में कोहराम मचाने वाले वैरिएंट की भारत में एंट्री भारत के लिए बेहद ही चिंताजनक खबर सामने आई है। चीन में कोरोना के जिस वैरिएंट ने कोहराम मचा रखा है, उस वैरिएंट ने भारत में भी एंट्री कर ली है।
 | 
corona
चीन में कोहराम मचाने वाले वैरिएंट की भारत में एंट्री भारत के लिए बेहद ही चिंताजनक खबर सामने आई है। चीन में कोरोना के जिस वैरिएंट ने कोहराम मचा रखा है, उस वैरिएंट ने भारत में भी एंट्री कर ली है। गुजरात के वडोदरा में एक NRI महिला में BF-7 वैरिएंट मिला है, जिसकी पुष्टि भी हो गई है। BF-7 वैरिएंट के कारण चीन में हजारों मौतें हो रही हैं, जिसके चलते सामूहिक अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं। अस्पतालों में बेड नहीं हैं और हालात खराब होते जा रहे हैं।Read Also:-कोरोना वायरस; अब अंदर और बाहर मास्क जरूरी, बढ़ेगी कोरोना टेस्टिंग, बूस्टर डोज भी अनिवार्य - कोरोना पर एडवाइजरी

 

कोरोना को लेकर चीन के बीजिंग, शंघाई, वुहान, झेंगझोउ और चेंगदू में हालात बेकाबू हो गए हैं। कई शहरों में हर गली और सड़क को सील कर दिया गया है और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। माना जा रहा है कि देश में 2.1 मिलियन लोग मारे जा सकते हैं। 

 

यहां पिछले एक हफ्ते में इतनी मौतें हुई हैं कि अब शव रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज भी कम पड़ गए हैं। शवदाह गृहों में कम से कम पांच से छह दिन की वेटिंग है।

 

बीजिंग (Bijing) में इमरजेंसी हॉटलाइन पर रोजाना 30 हजार से ज्यादा कॉल आ रही हैं, जोकि आम दिनों के मुकाबले छह गुना ज्यादा हैं। स्वास्थ्य सेवाओ की पूरी तरह से कमी होने लगी है।

 

चीन में बढ़ते हुए कोरोना मामलों के बीच अमेरिका ने चेतावनी जारी की है। अमेरिका ने चिंता जताई है कि वायरस नया रूप ले सकता है। अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने कहा कि यह वायरस कभी भी भयानक रूप से सकता है। बता दें कि ताजा आंकड़ों के मुताबिक महज 7 दिनों में दुनियाभर में 36 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, 10 हजार लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।