UP Local Body Election 2022 : यूपी में नवंबर में हो सकती है निकाय चुनाव की घोषणा, देखें परिसीमन को लेकर क्या है विशेष जानकारी
Aug 24, 2022, 20:44 IST
|
UP Local Body Election 2022 : उत्तर प्रदेश में इस साल के अंत में निकाय चुनाव होने हैं। जिसको लेकर पार्टियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। चुनाव किस माह में हो जाएंगे इसका अभी केवल अंदाजा ही लगाया जा रहा है। परंतु कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 नवंबर के बाद निकाय चुनाव का पूरा प्लान जारी किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी एसके सिंह ने बताया कि इसी साल दिसंबर तक शहरी क्षेत्र के नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के चेयरमैन और वार्ड पार्षद का चुनाव होना है। ऐसे में निकाय चुनाव के लिए 15 नवंबर के बाद किसी भी दिन अधिसूचना जारी हो सकती है, लेकिन इसके लिए सरकार की मंजूरी जरूरी है।
वोटर लिस्ट, परिसीमन पर होना है काम
निकाय चुनाव जल्द कराने की मंशा सरकार की नहीं दिख रही है। अधिकारियों के मुताबिक आयोग की तरफ से सरकार को प्रस्ताव भेजा जाता है। जिसके बाद सरकार चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करती है। अभी तक राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से निकाय चुनाव कराने के संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है, क्योंकि अभी राज्य सरकार नए नगर पंचायतों के गठन के साथ ही नगर निकायों की सीमा के विस्तार के कार्यों को करने में लगी हुई है।
राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी एसके सिंह बताते हैं कि फिलहाल 15 नवंबर के बाद राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव कराने के लिए अधिसूचना के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजेगा। ऐसे में सरकार अगर मंजूरी देती है तो फिर चुनाव का ऐलान किया जा सकता है। सरकार द्वारा नए नगर पंचायतों के गठन और नगर निकाय सीमा के विस्तारों पर नजर बनाए हुए है और नई नगर पंचायतों की सूची इकट्ठा कर रही है ताकि आने वाले समय में वोटर लिस्ट बनाने में कम समय लगे।
सरकार करेगी निकाय सीटों के आरक्षण का काम
सीटों के आरक्षण की होनी घोषणा नगर निकाय सीटों के विस्तार के बाद नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के चेयरमैन और वार्डों के आरक्षण का कार्य किया जाना है. आरक्षण का प्रावधान राज्य सरकार करती है, जिसमें ओबीसी, एससी, एसटी और सामान्य सीटों का आरक्षण होना है। इसके अलावा महिलाओं की लिए भी सीटें आरक्षित की जानी है। एसके सिंह ने बताया कि निकाय सीटों के आरक्षण का काम सरकार को करना है। 2022 में 734 नगर निकायों में चुनाव होंगे. इस प्रकार पिछले पांच वर्षों में 82 नए नगर निकाय बढ़ गए हैं।