फिर लौटेगा मास्क और लॉकडाउन! पीएम मोदी की बैठक आज, स्वास्थ्य मंत्री बोले– आज ही पूरे देश में लगेगी पाबंदी

बुधवार को देश में नए वैरिएंट के 4 मरीज पाए गए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार सख्त हो गई है। ऐसे में लोगों को 2020-21 के वो दिन याद आने लगे जब मास्क अनिवार्य था, लॉकडाउन लागू था और सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने पर जुर्माना लगता था। अब लोग एक बार फिर ये सवाल पूछ रहे हैं कि भारत में क्या फिर ऐसी नौबत आएगी।

 | 
CORONA

चीन और जापान समेत कई देशों में कोरोना ने एक बार फिर कोहराम मचा दिया है। भारत में भी चीन में तबाही मचा रहे इस वेरिएंट के 3 मरीज मिल चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार सख्त हो गई है। सरकार ने सलाह दी है कि लोग मास्क पहनें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। 

इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, 'देश में जरूरी पाबंदियां गुरुवार से ही लागू की जाएंगी। हम लापरवाह नहीं हो सकते, तत्काल एक्शन लेंगे।' उन्होंने कहा एयरपोर्ट पर रैंडम चेकिंग भी की जाएगी। विदेश से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इस बार भी हम वैसे ही काम करेंगे, जैसा हमने पिछली बार कोविड को हैंडल करने के लिए किया था

उन्होंने कहा कि हमने बाकी देशों के मुकाबले कोविड को बेहतर हैंडल किया था। हमारे पास अनुभव है इसलिए इस बार भी इसे संभाल लेंगे। हम सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर ट्रेसिंग, इलाज, जीनोम सीक्वेंसिंग (किस वैरिएंट से कोविड हुआ है) पर जोर देंगे। फिलहाल, सभी राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के लिए अलर्ट कर दिया गया है।

भारत में मिले 4 मरीज

उधर कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने गुरुवार दोपहर को समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि कोरोना के नए वैरिएंट की भारत में एंट्री हो गई। बुधवार को देश में नए वैरिएंट के 4 मरीज पाए गए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार सख्त हो गई है। ऐसे में लोगों को 2020-21 के वो दिन याद आने लगे जब मास्क अनिवार्य था, लॉकडाउन लागू था और सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने पर जुर्माना लगता था। अब लोग एक बार फिर ये सवाल पूछ रहे हैं कि भारत में क्या फिर ऐसी नौबत आएगी।

 

24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा केस

जापान में कोरोना ने तबाही मचा दी है। पिछले 24 घंटे में यहां 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले बुधवार को यहां 70 हजार कोरोना के नए केस मिले थे। जापान में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उससे दुनिया भर के लिए खतरे की घंटी बज गई है। जापान के अलावा चीन में भी हाहाकार मचा हुआ है। 

चीन में अस्पतालों में जगह नहीं 

उधर चीनी सरकार ने पूरे देश में टेस्ट बढ़ाने का आदेश दे दिया गया है। चीन में अस्पताल में जगह नहीं है। मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराने के लिए सड़क पर 4–4 घंटे लाइन में लगना पड़ रहा है। लाइन में लगे लगे ही लोग अलग मर रहे हैं और अस्पताल में जो भर्ती हैं, वो अलग से मर रहे हैं। दूसरी लहर में भी भारत में स्थिति उनती खराब नहीं थी, जितने हालत चीन में बिगड़ गए हैं। इसके चलते चीन ने रोजाना के कोविड के आंकड़े जारी करना भी बंद कर दिया है 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।