7 रात और 8 दिन में 4 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, IRCTC ने श्रद्धालुओ के लिए बनाया पैकेज

शिवभक्तों को खास फायदा होगा क्योंकि अब शिवभक्त ज्योतिर्लिंगों के दर्शन और भी आसानी से कर सकेंगे। Indian Railway Catering and Tourism Corporation(IRCTC) ने श्रद्धालुओं के लिए काफी फायदेमंद टूर पैकेज बनाया हैं। IRCTC के इस रेल टूर पैकेज में आप बहुत कम पैसों में 4 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का लाभ उठा सकते हैं।
 | 
IRCTC jyotirling yatra package

आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ट्वीट कर इस ज्योतिर्लिंग की यात्रा पैकेज की जानकारी दी है। यात्रियों को स्पेशल ट्रेन के जरिए देश के अलग-अलग 4 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिलेगा। पैकेज के जरिए ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन कर पाएंगे। यह पूरी यात्रा 7 रात और 8 दिन को होगी। जाने इस यात्रा पैकेज की पूरी जानकारी...

ट्रेन टूर पैकेज की शुरुआत उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से होगी। इस पैकेज में सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन यात्रियों को दिया जाएगा। इसके अलावा लोकल ट्रैवल बस से ही किया जाएगा। साथ ही IRCTC ने यात्रियों के ठहराव के लिए धर्मशालाओं में व्यवस्था भी की है।

IRCTC ज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज की पूरी जानकारी 

पैकेज का नाम - ज्योतिर्लिंग यात्रा एक्स. गोरखपुर (JYOTIRLING YATRA EX. GORAKHPUR)
यात्रा के स्थल  - ओंकारेशवर (Omkareshwer), महाकालेश्वर (Mahakaleshwer), सोमनाथ (Somnath), नागेश्वर (Nageshwer), बेट द्वारका (Bet Dwarka),शिवराज पुर बीच (Shivrajpur Beach)  
यात्रा का माध्यम (Travelling Mode) - स्वदेश दर्शन टुरिस्ट ट्रेन (Swadesh Darshan Tourist Train)
प्रस्थान (Departure) - गोरखपुर (Gorakhpur)
प्रस्थान तारीख - 15.10.2022 से  22.10.2022
खाना - सुबह का नाश्ता (Breakfast), दोपहर और रात का भोजन (Lunch & Dinner)

ज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज की कीमत (Package Tariff) (Including GST)

स्लीपर क्लास के लिए (Budget Sleeper Class) - Rs. 15,150/- प्रति व्यक्ति 

कैसे करा सकते हैं बुकिंग

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।