कार में सेफ्टी फीचर पर सरकार का अहम फैसला, अब पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए भी एयरबैग होंगे अनिवार्य!

कार में सफर कर रहे यात्रियों की सुरक्षा के लिए सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में बयान दिया है कि सरकार एक ऐसे प्रस्ताव पर काम कर रही है जिसमें कार में आगे (Front) और पीछे (Rear) एयरबैग अनिवार्य होंगे। 
 | 
Nitin Gadkari
 कार में सफर कर रहे यात्रियों की सुरक्षा के लिए सरकार एक और बड़ा और अहम कदम उठाने जा रही है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में बयान दिया है कि सरकार एक ऐसे प्रस्ताव पर काम कर रही है जिसमें कार में फ्रंट और रियर एयरबैग अनिवार्य होंगे। सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है। नितिन गडकरी का कहना है कि सरकार इस पर जल्द फैसला ले सकती है। Read Also :- अब चलती गाड़ी से सैटेलाइट के जरिए होगा टोल कलेक्शन, फास्टैग की भी जरूरत नहीं, नितिन गडकरी ने बताया प्लान

 

सड़क हादसों में जान गंवाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। लंबे समय से मांग थी कि पीछे के यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई कारों में रियर पैसेंजर एयरबैग अनिवार्य किया जाए। अब इस सवाल पर सरकार की ओर से सदन में बयान जारी किया गया है। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बयान के मुताबिक, जल्द ही सरकार इस पर फैसला ले सकती है। 
garauv

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।