National Herald Case: ED की सोनिया से पूछताछ जारी, थरूर-गहलोत-पायलट सहित कई दिग्गज नेता हिरासत में
नेशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में राहुल गांधी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi) से पूछ ताछ कर रही है।
Jul 21, 2022, 15:19 IST
|
सोनिया गांधी सुबह 11 बजे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ ED के दफ्तर पहुंच गई हैं। नैशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में राहुल गांधी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi) से पूछ ताछ कर रही है। Congress इसे राजनीति प्रतिशोध बताते हुए सड़कों में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कारण मुंबई पुलिस को पूरी तरह चौकन्ना कर दिया गया है।
राहुल गांधी से लगातार 5 दिनों तक पूछताछ हो चुकी है
इसके पहले ईडी ने सोनिया गांधी के बेटे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पांच दिनों यानी लगभग 50 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। गौरतलब है उस समय भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। बता दें कि सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ की करवाई 2021 के अंत में ईडी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (Pmla) की अपराधिक धाराओं के तहत शुरू की गई थी। Read More. Free Ration Update : सरकारी दुकानों से राशन लेने के नियमों में हुआ है बड़ा बदलाव! आइए जानते हैं क्या होगा नए प्रावधान में?
#WATCH Guwahati, Assam | A clash-like situation broke out between Police and Guwahati Congress workers who were detained in the wake of protest over ED probe against Sonia Gandhi pic.twitter.com/qF5S4X8kH2
— ANI (@ANI) July 21, 2022
दिल्ली में ट्रैफिक अलर्ट जारी
माना जा रहा था कि कांग्रेस सोनिया गांधी के पूछताछ के मुद्दे को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन करेगी जिसे मद्देनजर रखते हुए दिल्ली पुलिस ने पहले की कुछ इलाकों में ट्रैफिक अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के चलते 24 अकबर रोड पर अवरोधक लगाया गया था, जिस पर कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने लिखा शाह की पुलिस द्वारा अकबर रोड को बंद कर दिया है जहां कांग्रेस मुख्यालय है..उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ताकत और निष्ठा का अंदाजा है।
Delhi | Senior Congress leader Ashok Gehlot and others detained. "It is happening for the first time in the country that they are stopping dharna demonstration...," he says pic.twitter.com/Uu4PEpXUbc
— ANI (@ANI) July 21, 2022
Delhi | Senior Congress leader Ashok Gehlot and others detained. "It is happening for the first time in the country that they are stopping dharna demonstration...," he says pic.twitter.com/Uu4PEpXUbc
— ANI (@ANI) July 21, 2022
पार्टी के दिग्गज नेता हिरासत में
पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED के पूछताछ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित अन्य कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि सोनिया गांधी की उम्र 70 वर्ष के ऊपर है जिस कारण से उनसे घर में पूछताछ होना चाहिए, इस वक्त ED का गलत इस्तमाल हो रहा है।