देश में फिर दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना, UP में भी बढ़ा संक्रमण का ग्राफ; मेरठ समेत इन सात जिलों में लागू हुआ ये नियम

 UP CORONA NEWS: उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना  (Covid 19) के 135 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने सभी जिलों के अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

 | 
doctor wear mask and white coat
बता दें कि  वैक्सीन की तीसरी डोज के 18+ वालों के लिए निजी सेंटर पर उपलब्ध होते ही देश में एक बार फिर कोरोना का खौफ बढ़ गया है। देश में संक्रमण की रफ्तार बीते 24 घंटों में ही दोगुनी हो गई है। देश में बीते 24 घंटों में 2183 नए मामले सामने आए जबकि 214 मरीजों की मौत हुई। जबकि इससे एक दिन पहले महज 1150 नए संक्रमित मिले थे, जबकि मौत का आंकड़ा महज 4 था। डराने वाली बात यह है कि देश में मिल रहे नए मरीजों में सबसे ज्यादा केस दिल्ली और एनसीआर के जिलों में सामने आ रहे हैं। एनसीआर में हर चौथा मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहा है।

 

UP CORONA NEWS: उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना  (Covid 19) के 135 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने सभी जिलों के अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए योगी सरकार ने गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर और हापुड़ के साथ ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फेस मास्क को अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही सीएम ने राज्य में टेस्टिंग बढ़ाने और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए हैं। Read Also: Maruti Suzuki hikes car price : मारूति सुजुकी ने फिर से बढ़ाई कारों की कीमत, 1 साल में 5 बार बढ़ी कीमतें, देखें
 

 

whatsapp gif

लखनऊ में एंट्री करने वाले हर व्यक्ति का होगा टेस्ट

राज्य सरकार ने इन जिलों के अफसरों को आदेश दिए हैं कि मास्क न पहनने वालों से सख्ती से निपटा जाए। उधर सीएम के निर्देश के बाद लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने आगरा एक्सप्रेसवे, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट और लखनऊ टोल प्लाजा पर जांच टीमें तैनात कर लखनऊ में एंट्री करने वाले हर व्यक्ति का कोविड टेस्ट करने का आदेश दिया है।

 beautiful girl wear black mask

फिर बंद होंगे स्कूल

देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 4.21 हो गई है। यहां बीते 24 घंटों में 517 नए केस मिले हैं।राज्य में अब एक्टिव केस  की संख्या 610 पहुंच गई है।जबकि नोएडा में 65 नए मरीज मिले हें। दिल्ली-एनसीआर में बच्चों पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। बीते हफ्ते में कई बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद नोएडा के 3, गाजियाबाद के 1 स्कूल को बंद कर दिया गया। अकेले गौतमबुद्धनगर में ही बीते 24 घंटे में 19 बच्चे संक्रमित मिले हैं। गाजियाबाद में भी 26 छात्र-छात्राएं और 4 टीचर्स संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में  एक बार फिर राजधानी के साथ ही यूपी के एनसीआर के जिलों में पाबंदियां लग सकती हैं और स्कूल बंद होने का डर भी सता रहा है। 

चीन में कोहराम

चीन में भी कोरोना कोहराम मचा रहा है। यहां शंघाई में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके चलते 2.5 करोड़ लोग घरों में कैद हैं। शंघाई में 17 अप्रैल को 19831 नए केस सामने आए। इससे पहले शनिवार को यहां 21582 मामले मिले थे। 

 

IPL पर भी कोरोना का साया

देश में चल रहे IPL पर भी कोरोना का ग्रहण लग सकता है। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना संक्रमित मिले हैं। ऐसे में पूरी टीम को दिल्ली के होटल में क्वारंटीन कर दिया है। टीम का अगला मैच पुणे में होना था, जिसके लिए टीम रवाना भी होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही टीम में कोरोना की एंट्री हो गई। सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का लगातार दो दिन कोरोना टेस्ट होगा, इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि मैच खेला जाएगा या नहीं

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।