Gold-Silver Price 11 May : सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में भी गिरावट, बुलियन मार्केट ने जारी किए रेट, देखें
बुलियन मार्केट में बुधवार को जारी कीमत के अनुसार 22 कैरेट 10 ग्राम सोने (1 तोला) की कीमत ₹47,100 चल रही है।
Updated: May 11, 2022, 07:44 IST
|
Gold-Silver Price 11 May : भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में बुधवार को सोने-चांदी के रेट तय कर दिए गए हैं। आज सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इस समय अच्छा मौका है जिसमें आप सोने-चांदी की खरीददारी कर सकते हैं।
सोने के रेट (Today Gold price)
बुलियन मार्केट (Indian bullion market) में बुधवार को जारी कीमत के अनुसार 22 कैरेट 10 ग्राम सोने (1 तोला) की कीमत ₹47,100 चल रही है। जबकि मंगलवार को ₹47,500 कीमत थी। आज सोने की कीमत में 400 रुपये की कमी देखी गई है। यह भी पढ़ें - वीडियो देखें : मुजफ्फरनगर के एक गांव में हुई मुनादी - "कोई दलित राजबीर प्रधान की ट्यूबवेल पर दिख गया तो 5 हजार जुर्माना और 50 जूते मारे जाएंगे"
वहीं, 24 कैरेट 10 ग्राम सोने (1 तोला) की कीमत ₹51,380 चल रही है। वहीं, मंगलवार को ₹51,810 कीमत का भाव चल रहा था। कुल मिलाकर आज 430 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी देखी जा रही है।
चांदी के रेट (Today Silver price)
चांदी की कीमतों में बढ़त के बाद बुधवार को कीमतों में कमी देखी गई है। 1 किग्रा. चांदी की कीमत ₹61,900 हो गई। जोकि मंगलवार को ₹62,500 रुपये थी। कुल मिलाकर बुधवार को करीब 600 रुपये प्रति किग्रा. की गिरावट दर्ज की गई है।
यह चल रही दिल्ली, लखनऊ में सोने-चांदी की कीमत (Gold-Silver price in Delhi)
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत ₹47,100 और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹51,380 चल रही है। वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत ₹47,250 और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹51,530 चल रही है।
दूसरी ओर चांदी कीमत को देखा जाए तो दिल्ली में 1 किग्रा. चांदी की कीमत ₹61900 है। वहीं, लखनऊ में भी यही रेट जारी किए गए है। परंतु दक्षिण में चांदी की कीमत सर्वाधिक देखने को मिलती है। आज चेन्नई में एक किग्रा. चाांदी की कीमत ₹66100.00 है। कुल मिलाकर राजधानी दिल्ली से 4100 रुपये ज्यादा महंगे रेट चेन्नई में हैं।