बिजली बिल को लेकर बड़ी जानकारी, ऊर्जा मंत्रालय ने जारी किया नोटिस? क्या आपका कनेक्शन कट जाएगा?

 बिजली कनेक्शन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। क्या आपका भी बिजली कनेक्शन कटने वाला है? इस बात की जानकारी ऊर्जा मंत्रालय ने दी है।
 | 
BIJLI
Electricity Bill Check: बिजली कनेक्शन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। क्या आपका भी बिजली कनेक्शन कटने वाला है? इस बात की जानकारी ऊर्जा मंत्रालय ने दी है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फर्जी पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आज रात 9 बजे से पहले सभी को अपना बिल अपडेट करना होगा, नहीं तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। Read Also:-   UP : जानिए, उत्तर प्रदेश में कितने दाम में है RT-PCR टेस्ट, होम-लैब टेस्ट के अलग-अलग दाम

 

वायरल मैसेज का फैक्ट चेक
पीआईबी ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई के बारे में पता लगाया है कि क्या सच में सभी लोगों के बिजली कनेक्शन काटे जाने वाले हैं। पीआईबी ने फैक्ट चेक किया।

 


ऊर्जा मंत्रालय ने कोई नोटिस जारी नहीं किया
पीआईबी ने बताया है कि ऊर्जा मंत्रालय की तरफ से ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। ऊर्जा मंत्रालय के नाम से फर्जी नोटिस भेजे जा रहे हैं, जिसके जरिए उपभोक्ताओं से उनकी निजी जानकारी मांगी जा रही है, इसलिए अपना विवरण किसी से साझा न करें।

 

पीआईबी ने घोषित किया स्कैम 
पीआईबी ने बताया है कि इस तरह के फेक मैसेज किसी के साथ साझा नहीं किए जाने चाहिए और मंत्रालय द्वारा किसी की व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती है।  पीआईबी ने इस नोटिस को घोटाला करार दिया है।

 

मोबाइल नंबर डायल बिलकुल न करें
आपको बता दें कि मैसेज मैं लिखा है, अगर उपभोक्ता अपना बिजली कनेक्शन जारी रखना चाहते हैं तो वे इस नंबर पर कॉल कर अपना बिल अपडेट करा सकते हैं। अगर आपके पास भी ऐसा कोई नोटिस आया है तो सतर्क हो जाएं। ऊर्जा मंत्रालय के नाम से फर्जी नोटिस के जरिए लोगों से उनकी डिटेल मांगी जा रही है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।