पतंजलि की इन दवाओं पर लगी रोक, कंपनी को तत्काल प्रोडक्शन रोकने का आदेश

पतंजलि की आयुर्वेदिक दवाइयां आज हर घर में उपलब्ध होती है। लेकिन इन दवाइयों को भी जांच पड़ताल करके लेनी चाहिए। हाल ही में यूनानी लाइसेंस अथॉरिटी ने दिव्य फार्मा की 5 दवाइयों पर रोक लगाई है।

 | 
Patanjali divya pharma

उत्तराखंड आयुर्वेद और यूनानी लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने दिव्य फार्मे को पांच दवाओं का प्रोडक्शन बंद करने को कहा है। अथॉरिटी ने पांचों दवाओं के संशोधित फॉर्मूलेशन शीट भी पेश करने का निर्देश दिया है। दिव्य फार्मेसी, योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट्स को बनाती है। यह सभी दवाएं बीपी, डायबिटीज सहित कई गंभीर बीमारियों से संबंधित है।

दिव्य फार्मेसी की इन दवाओं के प्रोडक्शन पर रोक लगाई गई है। 

  • बीपीग्रिट - ब्लड प्रेशर
  • मधुग्रित - डायबिटीज
  • थायरोग्रिट - गोइटर
  • लिपिडोम टेबलेट - ग्लूकोमा
  • आईग्रिट गोल्ड टेबलेट - हाई कोलेस्ट्रॉल

 ड्रग लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने अब इसके प्रोडक्शन को रोक दिया है। अथॉरिटी ने संशोधित फॉर्मूलेशन की रिपोर्ट भी मांगी है। कहा है कि जबतक नए फॉर्मूलेशन को मंजूरी नहीं दी जाती है तबतक प्रोडक्शन नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा गठित एक पैनल पहले ही उत्पादों के मूल फॉर्मूलेशन शीट और लेबल दावों की जांच कर चुका है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।