दिल्ली में शराब घोटाले पर बीजेपी का स्टिंग ऑपरेशन, आरोपी नंबर 9 अमित अरोड़ा ब्लैक से वाइट करने की बात करते दिखे

 | 
sting opration New Liquor Policy BJP

दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर BJP ने एक और स्टिंग ऑपरेशन का विडियो जारी कर दीया है। जिसमें Liquor scam में आरोपी नं-9 Amit Arora का Sting Operation हुआ है। वीडियो में आरोपी अमित पैसों को ब्लैक से वाइट करने की बात करते दिख रहा है। BJP ने आरोप लगाया है की AAP की केजरीवाल सरकार ने 3500 करोड़ का फायदा शराब कारोबारियों को कराया है। 

शराब घोटाले के पैसे को गोवा और पंजाब के चुनावों में उपयोग किया गया - BJP

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'आम आदमी पार्टी का जो घोटाले का स्टिंग सामने आया है। उसमें घोटाले के आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरी पोल खोल दी है। किस-किस से कितना पैसा लिया गया। किस प्रकार से घोटाले हुए, सारी चीजें उजागर हो गई हैं।  पूरी की पूरी पॉलिसी घोटाले के लिए ही तैयार की गई।अमित अरोड़ा बता रहा है कि कमीशन सरकार ने तय किया।  यही नहीं, शराब घोटाले के पैसे को गोवा और पंजाब के चुनावों में उपयोग किया गया। 5-5 करोड़ रुपए तक की फीस मिनिमम निर्धारित की गई। 5 करोड़ इसलिए रखा गया कि छोटा-मोटा प्लेयर आने न पाये। जबकि यह पॉलिसी इस आधार पर बनाई जाती है कि छोटे-छोटे व्यापारियों को भी काम करने का मौका मिले।'


वहीं बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदया ने पलटवार करते हुए कहा कि CBI, ED फेल तो स्टिंग ऑपरेशन का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  स्टिंग ऑपरेशन की CBI जांच करवाए  और 4 दिन में जांच कर CBI मुझे गिरफ्तार करे। उन्होंने कहा कि  बीजेपी की ब्रांच है। CBI स्टिंग की सच्चाई की तेजी से जांच करे।


 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।