दिल्ली में शराब घोटाले पर बीजेपी का स्टिंग ऑपरेशन, आरोपी नंबर 9 अमित अरोड़ा ब्लैक से वाइट करने की बात करते दिखे
दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर BJP ने एक और स्टिंग ऑपरेशन का विडियो जारी कर दीया है। जिसमें Liquor scam में आरोपी नं-9 Amit Arora का Sting Operation हुआ है। वीडियो में आरोपी अमित पैसों को ब्लैक से वाइट करने की बात करते दिख रहा है। BJP ने आरोप लगाया है की AAP की केजरीवाल सरकार ने 3500 करोड़ का फायदा शराब कारोबारियों को कराया है।
शराब घोटाले के पैसे को गोवा और पंजाब के चुनावों में उपयोग किया गया - BJP
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'आम आदमी पार्टी का जो घोटाले का स्टिंग सामने आया है। उसमें घोटाले के आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरी पोल खोल दी है। किस-किस से कितना पैसा लिया गया। किस प्रकार से घोटाले हुए, सारी चीजें उजागर हो गई हैं। पूरी की पूरी पॉलिसी घोटाले के लिए ही तैयार की गई।अमित अरोड़ा बता रहा है कि कमीशन सरकार ने तय किया। यही नहीं, शराब घोटाले के पैसे को गोवा और पंजाब के चुनावों में उपयोग किया गया। 5-5 करोड़ रुपए तक की फीस मिनिमम निर्धारित की गई। 5 करोड़ इसलिए रखा गया कि छोटा-मोटा प्लेयर आने न पाये। जबकि यह पॉलिसी इस आधार पर बनाई जाती है कि छोटे-छोटे व्यापारियों को भी काम करने का मौका मिले।'
दो लोगों को कैसे मिला 10 हजार करोड़ रुपये का धंधा।
— BJP (@BJP4India) September 15, 2022
10 करोड़ लगाकर कैसे कमाए गए 150 करोड़ रुपये।
देखिए, केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले पर एक और सनसनीखेज खुलासा। pic.twitter.com/5SmFgoI1lm
वहीं बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदया ने पलटवार करते हुए कहा कि CBI, ED फेल तो स्टिंग ऑपरेशन का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन की CBI जांच करवाए और 4 दिन में जांच कर CBI मुझे गिरफ्तार करे। उन्होंने कहा कि बीजेपी की ब्रांच है। CBI स्टिंग की सच्चाई की तेजी से जांच करे।