Apple की वैबसाइट हो गई अचानक बंद, भारत समेत कई देशों में वेबसाइट हुई डाउन

Apple 14 सीरीज के प्री ऑर्डर शुरू होते ही Apple कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट डाउन हो गई। भारत समेत कई देशों में यूजर्स को दिक्कत हुई। 

 | 
apple event 2022

Apple कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट डाउन हो गई। वेबसाइट ओपन करने पर 403 forbidden errors का मैसेज दिख रहा था। आईफोन सीरीज की सेल से एक दिन पहले ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट डाउन हो गई। हालांकि कंपनी ने वेबसाइट डाउन होने वजह नहीं बताई। उपयोगकर्ता समस्या की रिपोर्ट करने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर का भी सहारा ले रहे हैं। 

read more. iQOO Z6 Lite 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी दमदार बैटरी, जानें इसके बेहतरीन फीचर्स

ऐप्पल ने हाल ही में आईफोन 14 सीरीज का फोन लॉन्च किया था। कल यानी शुक्रवार से इसकी सेल शुरू होने वाली है। लेकिन इसके पहले ही ऐप्पल की वेबसाइट डाउन हो गई है। इससे यूजर्स को काफी परेशानी हो रही हैं। कहा जा रहा है कि केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में Apple की वेबसाइट डाउन हो गई है। यूजर्स का कहना है कि वेबसाइट पूरी तरह लोड नहीं हो पा रही है। साथ ही साइड पर कुछ इमेज भी लोड नहीं हो पा रही हैं। वहीं, उपयोगकर्ता समस्या की रिपोर्ट करने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर का भी सहारा ले रहे हैं।

read also. 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए निकली भर्ती, 22 सितम्बर तक सकते हैं अप्लाई

Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max नवीनतम A16 बायोनिक चिपसेट के साथ 6 कोर CPU और 5-कोर GPU के साथ आते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स में क्रैश डिटेक्शन, सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी एसओएस, नया 48MP मेन कैमरा और ‘डायनेमिक आइलैंड’ इंटरफेस जैसी प्रमुख विशेषताएं हैं। IPhone 14 सीरीज के साथ, Apple ने मिनी मॉडल को कम कर दिया है और इसके बजाय इसे एक बड़ी स्क्रीन वाले प्लस संस्करण से बदल दिया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।