दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, टैंकर से टक्कर के बाद कार बनी आग का गोला, 4 लोगों की हुई मौत
गुरुग्राम में जयपुर-दिल्ली हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। एक टैंकर ने कार और पिकअप वैन को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। पिकअप चला रहे ड्राइवर की भी दर्दनाक मौत हो गई।
Nov 11, 2023, 15:33 IST
|
दिवाली से ठीक एक दिन पहले गुरुग्राम में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। ये हादसा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हुआ। यहां एक टैंकर ने पिकअप वैन और कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में आग लग गई और अंदर बैठे तीन लोग जिंदा जल गए। इस हादसे में पिकअप वैन के ड्राइवर की भी मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान करने में जुटी है। READ ALSO:-UP : उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान- कहा- 'सिर्फ दिवाली में ही नहीं बल्कि आगे भी...'
#WATCH | "We had received information about an accident on the highway and that a vehicle caught fire...3 people died in the accident. It is suspected that the vehicle caught fire after colliding with the truck. A pickup vehicle was also hit, and a man was trapped in it, he was… https://t.co/xE96TVKYVe pic.twitter.com/7MoSL52JKJ
— ANI (@ANI) November 11, 2023
जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित सिधरावली गांव के पास जयपुर की ओर से एक तेज रफ्तार तेल टैंकर आ रहा था। टैंकर ने पहले डिवाइडर तोड़ा और फिर दिल्ली से जयपुर जाने वाली लाइन में जा घुसा। यहां उसने सामने से आ रही डैटसन गो कार को टक्कर मार दी। इस कार में CNG लगी हुई थी जिसके कारण धमाका हुआ और कार में आग लग गई। कार के दरवाजे लॉक होने के कारण उन्हें खोला नहीं जा सका और अंदर बैठे तीन लोगों की जलकर मौत हो गई।
#WATCH | Haryana: A tanker hits a car and pickup vehicle near Sidhrawali on Delhi-Jaipur Highway. Further details awaited. pic.twitter.com/RhmzpS1PKL
— ANI (@ANI) November 11, 2023
कार को टक्कर मारने के बाद टैंकर चालक सामने डिवाइडर की ग्रिल तोड़ते हुए दिल्ली से जयपुर जाने वाली सर्विस लेन पर पहुंच गया, जहां उसने सामने से आ रही एक पिकअप वैन को निशाना बनाया। पिकअप वैन की टक्कर में पिकअप चालक की भी मौत हो गयी। वहां से गुजर रहे लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और कुछ लोगों ने जलती हुई कार के फोटो और वीडियो भी बनाए।
बताया जा रहा है कि पिकअप आगे से चकनाचूर हो गई, जिससे अंदर फंसे ड्राइवर को कटर से काटकर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। हालांकि, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. कार के अंदर जले हुए लोगों के अवशेष ही बचे थे। कार की नंबर प्लेट की जांच के आधार पर पुलिस ने बताया है कि यह कार पानीपत के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। हालांकि पुलिस चारों मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।