उत्तर प्रदेश और हरियाणा में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से 15 लोगो की मौत, 7 बच्चों की भी हुई मौत
उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अलग-अलग घटनाओं में कल गणेश विसर्जन के दौरान 15 लोगों की डूबने से मौत हो गई। इनमें उन्नाव के तीन बच्चों की मौत की घटना भी शामिल है।
Sep 10, 2022, 13:49 IST
|
दस दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया। कल मूर्तियों का भी विसर्जन किया गया। इस दौरान डूबने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अलग-अलग घटनाओं में कल गणेश विसर्जन के दौरान 15 लोगों की डूबने से मौत हो गई। हरियाणा के महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिलों में शुक्रवार शाम को डूबने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि भगवान गणेश की मूर्तियां विसर्जित कर दी गईं।Read Also:-उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए योगी सरकार की बड़ी तैयारी, उड्डयन (Aviation), सौर ऊर्जा (Solar Energy)और ड्रोन का मिलेगा प्रशिक्षण
महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिले में गणपति विसर्जन के दौरान नहर में डूबने से कई लोगों की असामयिक मृत्यु का समाचार हृदयविदारक है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 9, 2022
इस कठिन समय में हम सभी मृतकों के परिजनों के साथ खड़े हैं।
NDRF की टीम ने कई लोगों को डूबने से बचा लिया है, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
महेंद्रगढ़ में चार युवक नहर में डूबे जबकि दो सोनीपत में यमुना नदी में डूबे। आपको बता दें कि महेंद्रगढ़ में सात फुट की मूर्ति विसर्जन के लिए ले जा रहा एक समूह नहर में पानी की धारा में बह जाने से नौ युवक बह गए। जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस घटना में चार की मौत हो गई, अन्य बच गए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर कहा है कि महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिलों में गणपति विसर्जन के दौरान कई लोगों की डूबने से मौत की खबर दिल दहला देने वाली है। खट्टर ने कहा, "इस कठिन समय में हम सभी मृतकों के परिवारों के साथ खड़े हैं। एनडीआरएफ की टीम ने कई लोगों को डूबने से बचाया है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
उत्तर प्रदेश में भी 9 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गणेश विसर्जन के दौरान नौ लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। उन्नाव में तीन, संत कबीर नगर में चार, ललितपुर में दो युवकों की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गणेश विसर्जन के दौरान नौ लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। उन्नाव में तीन, संत कबीर नगर में चार, ललितपुर में दो युवकों की मौत हो गई।
Uttar Pradesh | Two children drowned to death, while a third died during treatment in Unnao. They had gone for the immersion of Lord Ganesh idols today in river Ganga in Kotwali Safipur area when the incident took place. pic.twitter.com/LQUcj7JBH0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 9, 2022
उन्नाव में तीन बच्चों की मौत
उन्नाव की बात करें तो यहां तुरंत डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। तीसरे बच्चे को इलाज के दौरान अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बच्चे भगवान गणेश की मूर्तियों को गंगा नदी में विसर्जित करने गए थे। इस दौरान पांच बच्चे गंगा नदी में डूबने लगे। अचानक वे गहरे पानी में चले गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बचाया। हालांकि तब तक दाऊ की मौत हो चुकी थी।
संत कबीरनगर में नदी में डूबने से 4 बच्चों की हुई मौत
दूसरी घटना संत कबीरनगर की है। आमी नदी में डूबने से 4 बच्चों की मौत का मामला सामने आ रहा है। ये बच्चे पूजा सामग्री को विसर्जित करने नदी किनारे गए थे। वे सभी अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए। बाद में गोताखोरों की मदद से चारों बच्चों के शव निकाले गए।
दूसरी घटना संत कबीरनगर की है। आमी नदी में डूबने से 4 बच्चों की मौत का मामला सामने आ रहा है। ये बच्चे पूजा सामग्री को विसर्जित करने नदी किनारे गए थे। वे सभी अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए। बाद में गोताखोरों की मदद से चारों बच्चों के शव निकाले गए।
तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक युवक को बचाते हुए तालाब में कूदने वाले मुस्लिम युवक की भी मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक युवक को बचाते हुए तालाब में कूदने वाले मुस्लिम युवक की भी मौत हो गई।