मशहूर यूट्यूबर को पालतू कुत्ते से मजाक करना पड़ा भारी, नाक पर किया अटैक, देखें Video

मशहूर यूट्यूबर जिन्हें हम IshowSpeed के नाम से जानते हैं, उनका असली नाम डैरेन वॉटकिंस जूनियर है। डैरेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता उस पर हमला करता नजर आ रहा है।
 | 
YOUTUBER
बहुत से लोगों को कुत्तों के साथ खेलना पसंद होता है। कुछ लोगों की आदत होती है कि वे कुत्तों को देखते ही चिढ़ाने लगते हैं। हालांकि कई बार कुत्तों को छेड़ना महंगा पड़ जाता है क्योंकि कुत्ते हमला कर देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ मशहूर यूट्यूबर IshoSpeed के साथ। दरअसल यूट्यूबर एक कुत्ते से मजाक कर रहा था लेकिन शायद कुत्ते को उसका मजाक पसंद नहीं आया। Read Also:-आ गले लग जा...चिड़ियाघर में महिला को देख बेकाबू हुआ भालू, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

 

कुत्ते ने यूट्यूबर पर हमला कर दिया
इशोस्पीड के नाम से मशहूर डैरेन वॉटकिंस जूनियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उस वक्त का है जब वह दक्षिण कोरिया गए थे। वह सड़क किनारे एक जगह बैठकर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था। तभी एक महिला अपने कुत्ते को गोद में लेकर गुजरती हुई दिखी। 

 


जैसे ही डैरेन की नजर कुत्ते पर पड़ी तो वह उठ खड़ा हुआ और उसके पास जाकर भौंकने लगा। डैरेन जानबूझकर कुत्ते को छेड़ रहा था लेकिन कुछ देर बाद कुत्ते ने डैरेन के मुंह पर नाक हमला कर दिया, जिसके बाद वह चिल्लाने लगा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि डेरेन इस हमले में घायल हुए थे या जानबूझकर घायल होने का नाटक कर रहे थे।

 

डैरेन सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं इसलिए कुछ ही समय में उनका वीडियो वायरल हो गया और हजारों लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि किसी अनजान कुत्ते के इतने करीब नहीं जाना चाहिए। एक ने लिखा कि ये डैरेन की गलती है कि वो किसी अनजान जानवर के इतने करीब जाकर उसे डराने की कोशिश कर रहा है तो वो हमला तो करेगा ही। 

 KINATIC

एक ने लिखा कि इसमें कुत्ते की कोई गलती नहीं है, दरअसल इस कुत्ते ने बहुत देर से हमला किया लेकिन जब डैरेन उसे चुनौती दे रहा था तो उसने हमला कर दिया।  एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि हमें हमेशा कुत्तों का सम्मान करना चाहिए और उनसे दूरी बनाकर रखनी चाहिए, नहीं तो नतीजा वही होगा। 

 

यह बताया गया कि कुत्ते के हमले में ईशोस्पीड की नाक को चोट लग गई, हालांकि यह गंभीर नहीं थी। IshowSpeed अमेरिका के मशहूर यूट्यूबर हैं। कुछ समय पहले वह भारत भी आये थे। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।